IND vs NZ: ​टेस्ट क्रिकेट इतिहास के टॉप 5 सबसे सफल रन चेज, भारत भी लिस्ट में शामिल

Top 5 highest successful run chases by India in test cricket, दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 359 रनों का टारगेट मिला है. न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर आउट हो गई है. भारत को 359 रन बनाने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Top 5 Highest successful run chase in Test cricket

Highest successful run chase in Test cricket history: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs NZ, 2nd Test) में भारत को 359 रनों का टारगेट मिला है. न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर आउट हो गई है. भारत को 359 रन बनाने हैं. इससे पहले भारत ने टेस्ट में 406 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, जो टेस्ट में भारत के द्वारा सबसे ज्यादा रनों का रन चेज है. इसके अलावा भारत ने 387 रनों के लक्ष्य को भी टेस्ट में हासिल किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया 359 रन के टारगेट को हासिल कर पाएगी. बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है. भारत में केवल एक बार ही 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को टीम हासिल कर पाई है. 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल रन चेज

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (सेंट जॉन्स, 2003) – 418 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज टीम के नाम है, जिसने साल 2003 में सेंट जॉन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.  ब्रायन लारा ने इस मैच में शानदार 153 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज  ने तीन विकेट से मैच को जीता था. 

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2008) – 414 रन
टेस्ट मैचों में दूसरा सबसे सफल रन चेज साउथ अफ्रीका ने साल 008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया था. साउथ अफ्रीका 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा था.  ग्रीम स्मिथ (115) और हाशिम अमला (103) ने चेज के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की थी. 

Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976) – 406 रन ( India vs West Indies (Port of Spain, 1976) – 406 runs)

Advertisement

साल 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 406 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. सुनील गावस्कर के 101 और गुंडप्पा विश्वनाथ के 97 रनों की बदौलत भारत ने यादगार जीत हासिल की थी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1948) – 404 रन

साल 1948 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने 404 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.  डॉन ब्रैडमैन की नाबाद 270 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल कर पाई थी.  आज भी यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत पारियों में से एक है.

Advertisement

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश (चटोग्राम, 2021) – 395 रन

वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम टेस्ट क्रिकेट में पहले जैसी नहीं है, लेकिन उन्होंने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ़ अपने अतीत को भुनाते हुए एक और ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. काइल मेयर्स के  दोहरे शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ़ 395 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की थी. 

टेस्ट में भारत के द्वारा सबसे सफल रन चेज (Highest successful run chases by India in test cricke)

भारत बनाम वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976) – 406 रन ( India vs West Indies (Port of Spain, 1976) – 406 runs)

साल 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 406 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. सुनील गावस्कर के 101 और गुंडप्पा विश्वनाथ के 97 रनों की बदौलत भारत ने यादगार जीत हासिल की थी.

387/4 Vs इंग्लैंड, चेन्नई, 2008

साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत ने 387 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 316 रनों का अच्छा स्कोर बनाया और जवाब में मेजबान टीम 241 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें एमएस धोनी ने 53 रन बनाए थे.  एंड्रू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड के शानदार शतकों के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 311/9 पर घोषित की. 387 रनों का पीछा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने 68 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली.  इसके बाद सचिन तेंदुलकर की नाबाद 103 रनों की पारी की बदौलत भारत ने छह विकेट से मैच को जीत लिया था. 

329/7 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, 2021
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में गाबा टेस्ट में भारत ने 329 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.   ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मार्नस लाबुशेन की 108 रनों की शानदार पारी की बदौलत 369 रन बनाए. जवाब में भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) की पारियों की बदौलत 336 रन बनाए. मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 294 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 328 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने 81 रन और ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. 

एशिया में सबसे ज़्यादा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम (Highest target chased in Asia in Tests)

395 - वेस्टइंडीज़ बनाम बांग्लादेश, चटगाँव, 2021
388 - श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे, कोलंबो, 2017
387 - भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
377 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2015
352 - श्रीलंका बनाम साउथ अफ़्रीका, कोलंबो, 2006 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections के लिए BJP ने जारी की दूसरी सूची, 22 उम्मीदवारों का ऐलान
Topics mentioned in this article