T20I में हुआ गजब कारनामा, 20 ओवर में बने 427 रन, लगे 57 चौके, महिला बैटरों ने बना दिया WORLD RECORD

T20I world record: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे कारनामें देखने को मिल जाते हैं जो आपको हैरान कर डालते हैं. अब ऐसा ही एक कारनामा महिला क्रिकेट (Argentina Women Team) में हुआ है जिसे जानकर विश्व क्रिकेट चौंक सा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महिला क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20I world record: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे कारनामें देखने को मिल जाते हैं जो आपको हैरान कर डालते हैं. अब ऐसा ही एक कारनामा महिला क्रिकेट (Argentina Women Team) में हुआ है जिसे जानकर विश्व क्रिकेट चौंक सा गया है. दरअसल, एक टी-20 मैच में एक टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करके विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. बता दें कि पुरूष इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में एक टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेपाल की टीम के नाम है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ हाल ही में 20 ओवर में 314 रन बनाए थे. लेकिन महिला T20I में अर्जेंटीना महिला टीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है.

दरअसल, अर्जेंटीना महिला टीम ने चिली महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान 20 ओवर में कुल 427 रन 1 विकेट पर बनाए हैं. जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है (Highest innings totals IN Women T20I matches). 13 अक्टूबर 2023 को खेले गए मैच में अर्जेटीना की महिला टीम ने चिली महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 427 रन बनाए.

Advertisement

दरअसल,  चिली महिला क्रिकेट टीम और अर्जेंटीना महिला टीम के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में ऐसा अनोखा कारनामा देखने को मिला है. जिसमें  अर्जेंटीना महिला टीम ने 427 रन 20 ओवर में बनाए हैं. जिसमें Lucia Taylor ने 84 गेंद पर 169 रन की पारी खेली जिसमें 27 चौके लगाए. इसके अलावा Albertina Galan ने 84 गेंद पर 145 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसमें 23 चौके लगाए. अर्जेंटीना महिला टीम की ओर से सबसे खास बात ये रही कि पारी में एक भी छक्का नहीं लगा लेकिन फिर भी टीम ने 427 रन बनाकर धमाका कर दिया.  अर्जेंटीना महिला टीम की पारी में कुल 57 चौके लगे.

Advertisement

अर्जेंटीना की पारी के दौरान चिली टीम की ओर से 73 अतिरिक्त रन दिए गए, जिनमें 64 नो बॉल थे. जिसके कारण मैच में चीली को अतिरिक्त 10.4 ओवर भी  करने पड़े.  बता दें कि अर्जेंटीना की ओर से बनाए गया यह रिकॉर्ड T20Is क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम (महिला और पुरुष) की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है.

Advertisement
Advertisement

ऐतिहासिक मैच की मुख्य बातें:
किसी खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर: 169 (लूसिया)
T20I क्रिकेट में पहली तिहरी शतकीय साझेदारी: 350 (लूसिया और अल्बर्टिना)
टीम ओवरों के संदर्भ में सबसे तेज़ व्यक्तिगत शतक: 10.2 ओवर (लूसिया)
एक पारी में सर्वाधिक नो-बॉल (64) और एक पारी में सर्वाधिक एक्स्ट्रा (73)
एक ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन: 52 रन (फ्लोरेंसिया मार्टिनेज)
एक पारी में दिए गए सर्वाधिक रन: 92 (कॉन्स्टेंज़ा ओयार्स)

वहीं, इसके बाद चीली टीम मैच में 15 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यह मैच अर्जेंटीना की टीम 364 रन से मैच जीतने में सफल रही. 

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया
Topics mentioned in this article