'दिल अभी भी टूटा हुआ है', कुलदीप और सिराज ने साझा किया दिल का दर्द

कुलदीप ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘चेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उपलब्धियों पर गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

World Cup 2023 फाइनल तक अजेय अभियान के बाद आखिरी मोर्चे पर हारने वाले भारतीय क्रिकेटरों कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने अपना दुख साझा किया है. स्पिनर कुलदीप यादव ने वीरवार को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में मिली हार की टीस लंबे समय तक सालती रहेगी और यह उन्हें अगले मौके तक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती रहेगी. भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 
कुलदीप ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘चेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उपलब्धियों पर गर्व है. इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' कलाई के इस स्पिनर ने लिखा, ‘हार का दर्द सालता रहेगा लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा. जीवन चलता रहता है और पीड़ा से उबरने में समय लगता है.'

कुलदीप ने कहा कि इस हार से निपटना मुश्किल था. विश्व कप काफी खूबसूरत था लेकिन ऐसा लगता है कि नियति को कुछ और मंजूर था. अब ‘स्विच ऑफ' करके ‘रिचार्ज' होने का समय है. इस हार से निपटना मुश्किल है, लेकिन आगे की यात्रा के लिए हमारा भरोसा कायम है.' कुलदीप ने विश्व कप में भारत के सभी 11 मैच खेले और 15 विकेट झटके.  भारत की हार के बाद मैदान पर रोते दिखे सिराज ने 11 मैचों में छह से कम की इकॉनामी रेट से 14 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारे अभियान का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, लेकिन भारत की नुमाइंदगी करना फख्र की बात है. मैं हमेशा से भारत के लिये खेलना चाहता था. दिल टूट गया है. लफ्जों में इस दुख और मायूसी को बयां नहीं किया जा सकता. इस बार ईश्वर की इच्छा नहीं थी लेकिन हम हर दिन कड़ी मेहनत करते रहेंगे.' उन्होंने लिखा,‘सभी प्रशंसकों का शुक्रिया दर्शक दीर्घा में नीला समंदर देखना ऐसा अनुभव है जिसकी कोई तुलना नहीं है. आपने जो ऊर्जा दी, वह अद्भुत थी. जय हिंद.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजौरी के लोगों ने क्या कहा? | Ground Report