'उसने मुझे किक लगाई और कहा...', इशांत शर्मा ने बताई कई वजह क्यों कोहली उनके लिए नहीं हैं स्टार

Ishant Sharma on Virat: इशांत शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर कोहली से पहले शुरू हुआ, लेकिन दोनों ने साथ-साथ टीम इंडिया के लिए लंबी क्रिकेट खेली

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नयी दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए खासा समय हो गया है, लेकिन उनको लेकर पूर्व क्रिकेटरों सहित बाकी तमाम लोगों के कमेंट का आना अभी भी जारी है. लंबू पेसर इशांत शर्मा (Ishant Sharma on Kohli) ने कोहली के साथ बचपन की दोस्ती और दिल्ली क्रिकेट में बिताए गए शुरुआती दिनों पर रोशनी डाली है. वहीं, इशांत ने इस बात का भी खुलासा किया जब टीम इंडिया के लिए उन्हें बुलावा आया, तो कोहली ने उन्हें कैसे सूचित किया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दो हजार के दशक के आखिरी सालों में टीम इंडिया के लिए करियर का आगाज किया था. 

यह भी पढें:

विराट कोहली की दसवीं की मार्कशीट हुई वायरल, जानें पूर्व कप्तान को किस सब्जेक्ट में मिले थे कितने नंबर

इशांत ने स्टार-स्पोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली और गुजरात मुकाबले से पहले उन पलों को याद करते हुए कहा, 'जब टीम इंडिया में मेरा नाम आया, तो हम साथ-साथ बैड पर लेटे हुए थे. उसने मुझे किक मारते हुए कहा कि मेरा नाम टीम में आया है. क्या तुम वास्तव में भारत के लिए खेलोगे. मैंने कहा कि भाई मुझे सोने दो.'  बता दें कि इशांत शर्मा ने कोहली से पहले भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था. वहीं, पेसर ने दिल्ली अंडर-17 के दिनों से लेकर टीम इंडिया तक कोहली के साथ लंबा सफर तय किया. इशांत ने यह भी कहा कि भले ही बाकी लोगों के लिए वह स्टार हैं, लेकिन वह उनके लिए हमेशा ही चीकू रहेंगे.

Advertisement

इशांत ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह बाहरी लोगों के लिए स्टार हैं. लेकिन मैं उन्हें ऐसे नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 के दिनों से साथ-साथ खेले हैं. वह मेरे लिए बचपन का दोस्त है. जब हम अंडर-19 टीम में थे, तो हम दोनों गिना करते थे कि हमारे पास कितने पैसे हैं. हम साथ-साथ खाना खाया करते थे. जब हम अंडर-19 टीम में साथ जाया करते थे, तो हम अपना ट्रैवलिंग अनाउंस बचाया करते थे और अपने साथ रखते थे. इसीलिए विराट औरों के लिए अलग हैं. वह मेरे लिए अलग हैं.'

Advertisement

भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट ले चुके लंबू पेसर ने कहा, 'आप कल्पना कीजिए कि आपका भाई इतनी ऊंचाई तक पहुंच गया है. हर कोई सोच रहा है कि  वह महान है, लेकिन आप देखेंगे कि दिन की समाप्ति पर वह एक इंसान है. दिन की समाप्ति पर आप बहुत ज्यादा समय उसके साथ गुजार चुके हैं. आप उसे अंदर और बाहर बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं. आप जानते हैं कि वह कहां से आया है. आप जानते हैं कि वह कैसा है और कैसा नहीं है. मैंने कभी भी महसूस नहीं किया कि वह विराट कोहली है. हमारे लिए वह चीकू है. हमने हमेशा उसे इसी तरह देखा है. उसने भी हमेशा मुझे इसी तरह देखा है. हमने एक साथ कमरा साझा किया है'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lifestyle की कुछ गलत आदतें Hypertension वजह बन सकती हैं | Democrazy | NDTV India
Topics mentioned in this article