'वह सभी के साथ...', बटलर ने बताई कप्तान गिल की खासियत

Jos Buttler: बटलर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ना उनके लिए कारगर रहा है. और इसने उनके लिए काम भी किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025:
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वह हल्का महसूस कर रहे हैं तथा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अपनी नई मानसिकता के साथ स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं. साथ ही, इंग्लिश पूर्व कप्तान ने अपने कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की. ध्यान दिला दें कि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इसके बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी. वह इस दौरान स्वयं रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन मैच में 166 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्थशतक शामिल हैं.

बटलर ने शुक्रवार को कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर काफी हल्का महसूस कर रहा हूं. कप्तान के रूप में जब आप अनुकूल परिणाम हासिल नहीं करते हो तो आप पर इसका दबाव पड़ता है तथा आप चीजों को सही करने के लिए अपना काफी समय और ऊर्जा लगाते हो.' उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं. अब मैं अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा सकता हूं,' बटलर टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे हैं लेकिन हाल में वह इंग्लैंड और अब आईपीएल में गुजरात की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सहज हूं. मैंने हाल में इंग्लैंड की तरफ से भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी और मैं सलामी बल्लेबाज के रूप मेंअपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहा हूं.' बटलर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व कौशल और साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी की प्रशंसा भी की.

Advertisement

बटलर बोले, ‘गिल शानदार कप्तान हैं. उसके पास नेतृत्व कौशल के अच्छे गुण हैं. वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं. वह सभी के साथ मिलकर रहता है. मैं वास्तव में उसकी कप्तानी में खेलने का आनंद ले रहा हूं.'सुदर्शन के बारे में बटलर ने कहा, ‘साईं वास्तव में प्रभावशाली बल्लेबाज है. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैं जानता था कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन जब आपको करीब से देखने का मौका मिलता है. अब आप सही आंकलन कर सकते हैं. वह शानदार बल्लेबाज हैं और उसका भविष्य उज्जवल है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Islamic Country में Destination Weddings बैन करने की मांग, क्या है वजह ? | Boycott Turkey
Topics mentioned in this article