'उसमें इसकी गहरी समझ', डब्ल्यूवी रमन ने बयां की साई सुदर्शन की यूएसपी

sai sudharsan: साई सुदर्शन ने पिछले आईपीएल के आखिरी से जो रनों बनाने का सिलसिला शुरू किया था, वह अभी तक जारी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली:

हालिया सालों में अगर कुछ भारतीय युवा क्रिकेटरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए सभी से प्रशंसा हासिल की है, तमिलनाडु के लेफ्टी साई सुदर्शन (sai sudharsan) उनमें से एक है. पिछले साल आईपीएल (IPL 2025) में शुरू  हुआ तूफानी प्रदर्शन अभी तक जारी है और कई कमाल वह कर चुके हैं. साई सुदर्शो को अगली पीढ़ी का लीजेंड बल्लेबाज बताया जा रहा है. अब सुदर्शन के बारे में पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू. वी. रमन का मानना है कि युवा साइ सुदर्शन को क्रिकेट के ककहरे की बखूबी समझ है और लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता के कारण वह सफल क्रिकेटर बनेगा. तमिलनाडु के 23 वर्ष के साइ सुदर्शन तकनीक के धनी और एकाग्रचित्त क्रिकेटर हैं.

रमन ने कहा, ‘उसका क्रिकेट का ककहरा दुरुस्त है. उसके रवैये में कोई कमी नहीं है और उसके बेसिक्स भी ठीक है. वह लक्ष्य को लेकर समर्पित भी है.' भारतीय महिला क्रिकेट टीम और घरेलू टीमों के कोच रह चुके रमन ने कहा,‘पिछले कुछ अर्से से उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है. लोगों का ध्यान उस पर गया है. वह किसी भी स्तर पर या किसी भी टीम के लिये खेल रहा हो, उसने रनों की भूख दिखाई है, जो कमाल की है.' सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये छह मैचों में 329 रन बनाये हैं.

रमन ने कहा, ‘वह लगातार नये स्ट्रोक्स पर काम कर रहा है, जो अहम है. अगर आप आईपीएल जैसी शीर्ष स्तरीय स्पर्धा में एक सत्र में सफल होते हैं, तो अगले सत्र में आप पर फोकस अधिक होता है. लेकिन साइ हर सत्र में नये शॉट्स पर काम कर रहा है और अपने विकल्पों में भी इजाफा कर रहा है.' उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का मूल लक्ष्य नयी प्रतिभाओं को मंच देना है और वह हो रहा है. दिल्ली का वह लड़का प्रियांश आर्य काफी आक्रामक बल्लेबाज है. उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey Controversy: Jay Ram Ramesh ने SC पर बयान को लेकर बीजेपी को दिया करारा जवाब
Topics mentioned in this article