Harsha Bhogle: बुमराह कप्तान, विराट, रोहित बाहर, हर्षा भोगले ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, चौंकाते हुए इस दिग्गज को रखा बाहर

Harsha Bhogle's Test XI of the Year 2024: प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2024 के लिए अपनी टेस्ट टीम चुनी है और उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अपनी साल की इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Harsha Bhogle: हर्षा भोगले ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2024 के लिए अपनी टेस्ट टीम चुनी है और उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अपनी साल की इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी है. हालांकि, इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल जरुर उनकी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. भोगले की टीम में इंग्लैंड और भारत के तीन-तीन खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है.

क्रिकबज से बात करते हुए हर्षा भोगले ने कहा कि इस साल केवल दो मैच ड्रॉ हुए, जो अच्छा है. दोनों मैच बारिश के कारण ड्रॉ हुए. बल्लेबाजों में तेजी से रन बने, लेकिन वो जल्दी ही आउट भी हुए, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. हर 48 गेंद पर विकेट गिरा. इस साल विदेशी दौरों पर अधिक जीत दर्ज की गई, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. इस साल कुल 21 विदेशी धरती पर जीत दर्ज की गई.

हर्षा भोगले ने साल 2024 के लिए चुनी अपनी टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट को चुना है. हर्षा ने जायसवाल को लेकर कहा कि जिन चार खिलाड़ियों को चुनने में उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ी, उसमें ये भी शामिल थे. बता दें, जायसवाल ने इस साल 27 पारियों में 52.48 की औसत से 1312 रन बनाए हैं. उन्होंने सात अर्द्धशतक और पांच शतक लगाए हैं. उनके बल्ले से इस साल 149 चौके और 35 छक्के भी आए हैं.

बात अगर बेन डकेट की करें तो उन्होंने भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर भी शतक जड़ा. इस साल उन्होंने 1100 से अधिक रन बनाए हैं. हर्षा भोगले ने तीसरे स्थान के लिए केन विलियमसन को चुना है, जिन्होंने इस साल 59.58 की औसत से 18 पारियों में 1013 रन बनाए हैं. विलियमसन के बल्ले से चार शतक और चार अर्द्धशतक भी आए हैं.

हर्षा ने आगे बताया कि नंबर-4,5 और 6 को चुनने के लिए उन्हें अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी. नंबर-4 पर हर्षा ने जो रूट को रखा है, जिन्होंने इस साल 31 पारियों में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए हैं. जो रूट ने पांच अर्द्धशतक और 6 शतक लगाए हैं. हर्षा ने नंबर-5 पर हैरी ब्रूक को जगह दी है, जिन्होंने 20 पारियों में 55 की औसत से 1100 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन अर्द्धशतक और चार शतक लगाए हैं.

हर्षा ने नंबर-6 के लिए कामिंडू मेंडिस को चुना है, जिन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को ही बदल दिया है. श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने 16 पारियों में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतक और पांच शतक आए हैं. हर्षा ने इस दौरान यह भी बताया कि ट्रेविस हेड का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के बाहर बहुत अच्छा नहीं है और ऐसे में उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को जगह नहीं दी है.

Advertisement

इसके बाद हर्षा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिवजान को जगह दी है, जिन्होंने इस साल 11 पारियों में 50.90 की औसत से दो अर्द्धशतक और एक शतक के दम पर 509 रन बनाए हैं. इसके बाद हर्षा ने आठवें स्थान पर रवींद्र जडेजा को जगह दी है, जिन्होंने 11 मैचों में 44 विकेट लिए हैं.

इसके अलावा उन्होंने तीन तेज गेंदबाज चुने हैं. हर्षा ने तेज गेंदबाजों के रूप में गस एटकिंसन, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. बुमराह को लेकर हर्षा ने कहा कि वह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. बुमराह ने इस मैच में 12 मैचों में 62 विकेट झटके हैं.

Advertisement

हर्षा भोगले ने 2024 की टेस्ट टीम: यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, मोहम्मद रिजवान, रवींद्र जड़ेजा, गस एटकिंसन, कैगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह

Featured Video Of The Day
Former PM Manmohan Singh की तबीयत बिगड़ी, AIIMS के Emergency Ward में एडमिट | Breaking