Harsha Bhogle predicts top 5 overall picks for 2025: दुनिया के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. भोगले ने ऐसे पांच खिलाड़ियों का चयन किया है जो इस साल अपने खेल से दुनिया को हैरान कर सकते हैं. कमेंटेटर हर्षा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर साल 2025 में खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है. हर्षा ने पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम किया है. भोगले को पूरी उम्मीद है कि साल 2024 की तरह ही जायसवाल 2025 में धमाल मचाएंगे. जायसवाल को लेकर भोगले ने कहा, यशस्वी जायसवाल... वह और भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं, लेकिन मैं सभी प्रारूपों में यशस्वी जायसवाल की बात कर रहा हूं. तीनों फॉर्मेंट में खेलकर इस साल जायसवाल विश्व क्रिकेट में छा जाएंगे.
इसके बाद भोगले ने नंबर दो पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का चुनाव किया है. भोगले को पूरी उम्मीद है कि हैरी ब्रूक के लिए साल 2025 भी शानदार रहेगा. ब्रूक को लेकर भोगले ने कहा, "मैं इस साल मैं हैरी ब्रूक और फिल साल्ट पर नजर रखना चाहता हूं, ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट को काफी कुछ देने वाले हैं".
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को चुना है जो साल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से तहलाका मचा सकते हैं. 2024 में रचिन रवींद्र ने साल 2024 में कुल 1079 इंटरनेशनल रन बनाने में सफल रहे हैं. रवींद्र ने इस दौरान दो शतक और 5 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए भोगले ने कहा, रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए क्या खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं. वह जो कुछ भी कर सकते हैं, वो एक मंजे हुए बल्लेबाज हैं. इसलिए मुझे रचिन रविंद्र पसंद हैं, और मैं विल ओ'रूर्के से बहुत प्रभावित हूं मैं काइल जैमीसन के बारे में भी ऐसा ही महसूस करता हूं."
इसके अलावा हर्ष ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स पर भी बात की और कहा कि, "इस साल ट्रिस्टन स्टब्स पर भी नजर रहेगी. भोगले ने माना कि ट्रिस्टन स्टब्स में बहुमुखी प्रतिभा है. , ट्रिस्टन स्टब्स विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं. स्टब्स की हरफनमौला क्षमताएं उन्हें सबसे अलग बनाती हैं . " भोगले उन्हें 2025 में साउथ अफ्रीका के लिए एक ब्रेकआउट स्टार के रूप में देखते हैं.
वहीं कमेंटेटर हर्षा ने श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस की भी तारीफ की और माना है कि साल 2025 में मेंडिस भी ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनपर नजर रहेगी. भोगले को मेंडिस से बहुत उम्मीदें हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, हर्षा का मानना है कि मेंडिस श्रीलंका की सफलता में बड़ा किरदार निभा सकते हैं.