आईपीएल 2025 से हटे हैरी हैरी ब्रूक, ठुकराई 6.25 करोड़ की डील, लग सकता बैन

Delhi Capitals' Harry Brook, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook, IPL 2025) ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI to ban Harry Brook from Indian Premier League

Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook, IPL 2025) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है जिसके लिए उन पर इस टूर्नामेंट में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है. यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि इंग्लैंड के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है. इसके लिए उन्होंने फ्रैंचाइज़ी और उसके समर्थकों से माफ़ी मांगी. ब्रुक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैंने आईपीएल के अगले सत्र से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं.''

उन्होंने कहा , ‘‘यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी श्रृंखला की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. ब्रूक ने कहा, ‘‘इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए, मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं, लेकिन मुझे वह करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर है.''

ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के कारण आईपीएल के पिछले सत्र से भी नाम वापस ले लिया था .भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के आईपीएल से जुड़े नियमों के अनुसार अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद अनफिट नहीं होने की स्थिति में इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो उस पर आईपीएल में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

Advertisement

बीसीसीआई के पिछले साल टीमों के साथ साझा किए गए दस्तावेज़ के अनुसार, ‘‘कोई भी (विदेशी) खिलाड़ी जो नीलामी के लिए पंजीकरण करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सत्र की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है तो उसे दो सत्र के लिए आईपीएल और आईपीएल नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद तबाही का मंज़र | Weather Today | Thunderstorms
Topics mentioned in this article