IND vs ENG: जो भी टारगेट मिलेगा.. हैरी ब्रूक ने ऐसा ऐलान करके टीम इंडिया को दी चेतावनी

Harry Brook on Indian Team: हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया को एक वार्निग दे दी है. बता दें कि इस समय तक भारत ने 244 रनों की लीड हासिल कर ली है. भारतीय बल्लेबाज चौथे दिन बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harry Brook : हैरी ब्रूक का ऐलान

Harry Brook backs England to chase down: हैरी ब्रूक (Harry Brookने शुक्रवार शाम को बड़ा ऐलान कर दिया है. ब्रूक ने चेतावनी देकर कहा कि इंग्लैंड एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच को जीत सकता है, भले ही मेहमान टीम ने कितना भी टारगेट सेट क्यों न कर दें. बता दें कि भारत चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड को 500 से ज्यादा रन का टारगेट देने की कोशिश करेगी. हैरी ब्रूक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दुनिया में हर कोई जानता है कि वे हमें जो भी लक्ष्य देंगे, हम उसका पीछा करने की कोशिश करेंगे. हमारे सामने स्पष्ट रूप से एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम शुरुआत में ही कुछ विकेट लेने की कोशिश करेंगे और उन्हें दबाव में लाएंगे. (IND vs ENG, 2nd Test)

ब्रूक ने आगे कहा,  'वे एक मिनट में बढ़त बना लेते हैं, लेकिन अगर तीन या चार विकेट गिर जाते हैं, तो आप कभी नहीं जान सकते कि यह खेल कैसा होगा, जैसा कि हमने पिछले सप्ताह देखा था, जब हमने 30 रन पर सात और फिर 40 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे.' दरअसल,  इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कितना रनों का टारगेट सेट करेगा. यह देखना दिलचस्प होगा. 

बता दें कि बूक ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 158 रन बनाए जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 407 रन बना पाई. ब्रूक के अलावा जेमी स्मिथ ने 184 रन बनाकर टीम के स्कोर को 407 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इस सीरीज में बूक ने अबतक तीन पारियों में 85.67 की औसत से 257 रन बना  लिए हैं.  पिछले मैच की दूसरी पारी में हैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली थी औरअब इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 158 रन बना लिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Patna में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच | Bihar