INDW vs AUSW: "मुझे लगता है कि...", कप्तान हरमनप्रीत ने बताई वो वजह जिसने दिलाई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

INDW vs AUSW Women's T20 WC 2024: छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
I

INDW vs AUSW T20 WC 2024: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘करो या मरो' के ग्रुप ए मैच में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से हारने के बाद कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम ने आसानी से रन नहीं दिये. छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया. हरमनप्रीत (नाबाद 54 रन) के अर्धशतक से भारत लक्ष्य के करीब पहुंचकर हार गया. मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी पूरी टीम ने योगदान दिया, वे किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थे. उनके पास कई ऑलराउंडर हैं जिन्होंने योगदान दिया. ''

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छी योजना बनाई थी और हम मैच में अंत तक बने थे. लेकिन उन्होंने आसानी से रन नहीं दिये और हमारे लिए रास्ते कठिन हो गए. '' हरमनप्रीत ने हरफनमौला राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘राधा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया. इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. हमारे हाथ में जो था, हमने कोशिश की, लेकिन कुछ चीज़ें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं. ''

ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा ने कहा, ‘‘हम हर मैच जीतना चाहते थे. भारत ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन हमारी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, मुझे उन पर गर्व है. आज कई खिलाड़ियों की भूमिका अलग थी, लेकिन उन्होंने अपना काम किया. हम लगातार यह बात कर रहे थे कि इस विकेट पर क्या अच्छा स्कोर हो सकता है. हमें पता था कि हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं. ''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder : Milind Deora ने Mumbai को बताया सबसे सुरक्षित मेट्रो, बोले: '10 साल पहले...'