'किसी भी वक्त हम...', मैथ्यूज मचा रही थीं तबाही, फिर भी इस चीज का हरमनप्रीत कौर को था भरोसा, जीत के बाद किया खुलासा

Harmanpreet Kaur Statement After 2nd ODI Victory: वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मिली बड़ी जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Statement After 2nd ODI Victory: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को वडोदरा स्थित कोटाम्बी स्टेडियम/बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 115 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस साहसिक जीत से कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी खुश नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने अपनी दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'जैसा हम उम्मीद कर रहे थे, ठीक वैसा ही किया. बहुत खुश हूं कि हमारे ओपनर्स ने हमें 100 रन की शुरुआती साझेदारी दी. उसके बाद हरलीन ने बल्लेबाजी की और जेमी (जेमिमा रोड्रिगेज) ने उनका बखूबी साथ दिया. दूसरी पारी में जब हेली (हेली मैथ्यूज) बल्लेबाजी कर रहीं थीं तो उनकी उम्दा बल्लेबाजी यह इशारा कर रही थी कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर थी. स्कोर बोर्ड पर हमारे अच्छे रन थे. मैच के दौरान हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, हमें उनपर पूरा भरोसा था. किसी भी वक्त हम उनके विकेट चटका सकते थे और मैच पलटने का पूरा मौका था. बीच में हमने जरुर कुछ रन गंवाए. दीप्ति ने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की. दूसरे छोर से तितास (तितास साधु) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए. वास्तव में हम खुश हैं कि गेंदबाजों ने मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया.'

358/5 रन बनाने में कामयाब हुई थी टीम इंडिया 

कोटाम्बी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवरों में 358/5 रन बनाने में कामयाब हुई थी. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने 103 गेंद में 115 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा प्रतीका रावल (76), स्मृति मंधाना (53) और जेमिमा रोड्रिग्स (52) ने अर्धशतक जड़ा. 

डोटिन, फ्लेचर, जेम्स और जोसेफ को मिली एक-एक सफलता 

विपक्षी टीम की तरफ से डिआंड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, जैदा जेम्स और कियाना जोसेफ ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए. 

243-10 रन पर ढेर हो गई वेस्टइंडीज 

भारत की तरफ से मिले 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम 243 रनों पर ढेर हो गई. पारी का आगाज करते हुए कप्तान हेली मैथ्यूज जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने 109 गेंद में 106 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों के सहयोग नहीं मिलने से टीम को 115 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

प्रिया मिश्रा का रहा जलवा

गेंदबाजी के दौरान भारतीय महिला टीम की तरफ से प्रिया मिश्रा ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतीका रावल ने क्रमशः दो-दो, जबकि रेणुका ठाकुर सिंह ने एक विकेट चटकाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'वाह हरलीन वाह', भारतीय बेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया ऐसा कोहराम कि बना गया रिकॉर्ड, लिस्ट भी देख लीजिए
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Deported Indian News: अमेरिकी फौजी विमान से लौटाए गए 104 भारतीय | Donald Trump | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article