हार्दिक पांड्या ने अपने फैसले से सभी को चौंकाया, अभी तक 9 टीमों के कप्तान नहीं दिखा सके थे ऐसा जिगरा

इससे पहले ऐसा कुछ साल 2018 में  हुआ था तब भी 15 मैचों के बाद किसी टीम से टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पिछले सीजन में लगातार 8 मैचों के बाद ऐसा हुआ था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये चेंज गुजरात के लिए फायदेमंद साबित होगी या नहीं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईपीएल 2022 का 35वां मैच कोलकाता और गुजरात के बीच खेला गया
नई दिल्ली:

कोलकाता और गुजरात (KKR vs GT) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL) के मुकाबले में गुजरात के  कप्तान हार्दिक पांड्या ने सभी को चौंकाते हुए टॉस जीतकर पहले बल्बेबाजी करने का फैसला किया. इस बार आईपीएल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चलन ज्यादा दिखाई दे रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने इस ट्रेंड के खिलाफ जाते हुए अपने फैसले से सबी को चौंका दिया. 

ये आईपीएल 2022 का 35वां मैच था, लेकिन 34 मैचों के बाद किसी टीम ने इस सीजन में टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला किया है. मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसकी पिच वैसे बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है लेकिन पहले बल्लबेाजी करते हुए गुजरात के टीम से ऐसा कुछ नहीं दिखा. 

इससे पहले ऐसा कुछ साल 2018 में  हुआ था तब भी 15 मैचों के बाद किसी टीम से टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पिछले सीजन में लगातार 8 मैचों के बाद ऐसा हुआ था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये चेंज गुजरात के लिए फायदेमंद साबित होगी या नहीं. 

वैसे आपको बता दें कि इस सीजन में अभी तक टॉस जीतने में सबसे लकी कप्तान केन विलियमसन रहे हैं. उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 5 बार टॉस जीता है. उनका जीत का प्रतिशत 83 का रहा है. वैसे सबसे ज्यादा बार  टॉस कोलकाता के कप्तान श्रयेस अय्यर ने जाता है.  इससे पहले मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा


 

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Brajesh Pathak के स्वागत के लिए सड़क पर कौन डलवा रहा था चूना?