Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."

Hardik Pandya After Lose vs CSK: गुजरात टाइटंस (GT) की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर सीएसके (CSK) ने 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya After Lose vs CSK Qualifier 1: सीएसके और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेले गए क्वालीफ़ायर 1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर सीएसके ने 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. रुतुराज ने सात चौके और एक छक्का लगाने के साथ डेवोन कोन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. कोन्वे हालांकि  34 गेंद में 40 रन की पारी के दौरान लय में नहीं दिखे. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है.

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा- 

(Hardik Pandya Post Match) "मुझे लगता है कि हम गेंद के साथ काफी सही थे, लेकिन हमने बुनियादी गलतियां कीं और इससे हमें खेल का नुकसान हुआ. हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए. बहुत सी चीजें हमने सही कीं. हमने बीच-बीच में कुछ सॉफ्ट गेंदें फेंकी. हम अपनी योजनाओं पर अमल कर रहे थे और फिर बीच में हमने कुछ रन दिए. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है. हमें दो दिन बाद खेलना है."

"फाइनल में पहुंचने के लिए हमें एक और मैच खेलना है. बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है. यही उनकी धोनी (Hardik Pandya on MS Dhoni) खूबसूरती है. अपने दिमाग से और जिस तरह से वह गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं वह सुनिश्चित करेगा कि आपको लगेगा कि वह 10 रन जोड़ रहा है. हम विकेट गंवाते रहे, वह सुनिश्चित करते रहे कि वह सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करें, उसके लिए भी खुशी है."

"अगर हम अगला गेम जीत सकते हैं तो रविवार को उनसे मिलना वाकई अच्छा होगा. जीवन में अफ़सोस अच्छा नहीं होता. हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी, नहीं आई. हमने 15 रन अतिरिक्त दिए और हमने दोनों (गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी) में सही काम नहीं किया. हम दो दिनों के बाद फिर से एक दहार देंगे. चलो सबसे अच्छे की उम्मीद करते हैं. (क्या आप कल मैच देखेंगे?) हाँ, मेरा भाई खेल रहा है, मुझे आशा है कि मैं उसे वहाँ (अहमदाबाद) देखूँगा."

गुजरात (GT) की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs LSG IPL 2023 Eliminator) के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया. राशिद खान (Rashid Khan Batting) ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया, लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ.  

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: धोनी ने मैदान पर अंपायर को बनाया 'बेवकूफ', 4 मिनट तक रुका खेल, फिर पलट दी बाज़ी"
* बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है Mumbai Indians!, Eliminator में कैसी दिखेगी LSG?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: नई दिल्ली की महिलाओं ने बताया क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे ? | Women Voters