Hardik Pandya: जो कोई नहीं कर पाया वो हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

Hardik Pandya 5-wicket haul Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ मुकाबले में 36 रन देते हुए 5 विकेट झटके. इसके साथ ही हार्दिक आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya First IPL captain to pick a 5-wicket haul: हार्दिक पांड्या ने बनाया महारिकॉर्ड

Hardik Pandya First captain to pick a 5-wicket haul: लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपने होम ग्राउंड पर भले ही मुंबई इंडियंस को हराकर जीत दर्ज की हो, लेकिन इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की चर्चा काफी रही. भले ही हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में 22 रन बनाकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने जरूर तहलका मचाया. जिस पिच पर लखनऊ के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे, उस पर हार्दिक ने पांच विकेट निकाले. यह हार्दिक के करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा और उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 5 विकेट झटके और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

हार्दिक ने बनाया महारिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया हो. उनसे पहले कोई भी कप्तान ऐसा नहीं कर पाया था. आईपीएल में बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इससे पहले अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देते हुए 4 विकेट झटके थे.

आईपीएल में कप्तानों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) - चार ओवर में 5/36 बनाम एलएसजी, लखनऊ (4 अप्रैल, 2025)
  • अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - जोहान्सबर्ग में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चार ओवर में 4/16 (24 मई, 2009)
  • अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 3.3 ओवर में 4/16 बनाम डेक्कन चार्जर्स, नवी मुंबई (24 अप्रैल, 2010)
  • जीन-पॉल डुमिनी (दिल्ली कैपिटल्स) - तीन ओवर में 4/17 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, विशाखापत्तनम (18 अप्रैल, 2015)

इसके अलावा हार्दिक ने आईपीएल में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने के मामसे में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है और अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक से आगे इस लिस्ट में केवल दिवंगत शेन वॉर्न है, जिन्होंने 57 विकेट झटके थे.

एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट

  • 57 - शेन वार्न
  • 30 - हार्दिक पंड्या*
  • 30 - अनिल कुंबले
  • 25- रविचंद्रन अश्विन
  • 21 - पैट कमिंस

यह भी पढ़ें: LSG vs MI, IPL 2025 Points Table: लखनऊ ने जीत के साथ MI, CSK, RR, SRH का बिगाड़ा गणित, ऐसा है पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: LSG vs MI: "हमें कुछ..." हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Insurance Fraud: बीमा के 40 करोड़ के लिए मां-पिता- पत्नी की हत्या? बेटे पर सनसनीखेज आरोप
Topics mentioned in this article