Hardik Pandya On No Ball: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात

Hardik Pandya on Arshdeep Singh: भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (51 रन 36 गेंद) और अक्षर पटेल (Axar Patel) (65 रन 31 गेंद) ने एक वक़्त उम्मीद जरूर जगाई थी

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Hardik Pandya on Arshdeep Singh: हम उसका फायदा नहीं उठा पाए.

Hardik Pandya On Arshdeep Singh: अपनी कप्तानी के अलग अंदाज़ के लिए भारतीय टीम में कुछ गिने चुने चेहरे ही रहे है जिन्होंने अपने फैसलों से सबको सबको आश्चर्य में डाला है लेकिन, अब उसी कड़ी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का भी नाम जुड़ चुका है. जी हां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले की कमान संभाल रहे है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 (Ind vs SL T20) मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुलाबला पुणे में खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 बनाए. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही पाथुम निसंका (Pathum Nishanka) और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 80 रन की शानदार साझेदारी की. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुबमान गिल (Shubman Gill) सस्ते में आउट हो गए , राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने भी अपना विकेट श्रीलंका को गिफ्ट कर दिया.

भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (51 रन 36 गेंद) और अक्षर पटेल (Axar Patel) (65 रन 31 गेंद) ने एक वक़्त उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन, सू्र्या के आउट होने के बाद मानों भारतीय टीम की हार निश्चित हो गई . मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने टीम की कमियों और खामियों पर खुल कर अपनी बात रखी, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा "हमें बैटिंग और बोलिंग पॉवरप्ले दोनों में ही निराशा हाथ लगी, हम उसका फायदा नहीं उठा पाए. हमें कुछ गलतियां ऐसी की जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए थी. हमें मूल बातें सीखनी चाहिए जिसे हम नियंत्रित कर सकते है. आपका दिन जरूर बुरा हो सकता है लेकिन आप बेसिक से दूर नहीं जा सकते ऐसे हालात में ये बहुत कठिन होता है."

Advertisement

इसके साथ ही हार्दिक ने अर्शदीप सिंह (Hardik Pandya on Arshdeep Singh) को भी लेकर इशारों इशारों में आईना दिखा दिया , हार्दिक ने कहा "पहले के दिनों में भी उसने नो बॉल डाली है, ये कोई आरोप लगाने वाली बात नहीं है लेकिन नो बॉल (Hardik Pandya On No Ball) एक अपराध है भारतीय टीम के तरफ से कुल 7 नो बॉल डाले गए, हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की तारीफ की साथ ही राहुल त्रिपाठी के नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के संदर्भ में कहा की जो भी खिलाड़ी टीम में आते है आप उन्हें वो रोल देना चाहते है जिसमें वो  खुद को सुरक्षित महसूस करते हो. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर श्रीलंका ने 16 रनों से मुकाबला जीत लिया. तीन मैचों की सीरीज में अब दोनों ही टीमें 1 - 1 की बराबरी पर हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh में राशन घोटाले का खुलासा, फर्जी ट्रक से राशन ढुलाई? | Metro Nation @10