"हार्दिक पांड्या लंबे समय तक बने रह सकते हैं भारत के कप्तान....लेकिन " इरफान पठान दी बड़ी चेतावनी

गुजरात टाइटन्स ने जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है, तभी से ही पांड्या को क्रिकेट एक्सपर्टस द्वारा टी20 फॉर्मेट में नियमित तौर पर भारत का कप्तान बनाने को लेकर बातचीत चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हार्दिक की कप्तानी पर बोले इरफान पठान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक की कप्तानी पर बोले इरफान पठान
लंबे समय तक भारत का कप्तान बने रहने का बताया फॉर्मूला
गुजरात टाइंटस को अपनी कप्तानी में बनाया चैंपियन
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटन्स ने जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है, तभी से ही पांड्या को क्रिकेट एक्सपर्टस द्वारा टी20 फॉर्मेट में नियमित तौर पर भारत का कप्तान बनाने को लेकर बातचीत चल रही है. एक्सपर्टस का मानना है कि पांड्या अब टी20 में रोहित की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि हार्दिक की कप्तानी में भारत ने  नवंबर 2022 में मेजबान न्यूजीलैंड पर 1-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी.

बाकियों की तरह इरफ़ान पठान भी पांड्या की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करने वाले कई लोगों में से एक हैं, लेकिन भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने पांड्या से जुड़े एक बड़े मुद्दे की ओर इशारा किया है. 

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, कि "हार्दिक ने जो कप्तानी की है, चाहे वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए हो या भारत के लिए शुरुआत में, मुझे लगा कि वे इसमें बेहद अच्छे हैं, फुर्तीले भी दिखे." मैं उनकी कप्तानी से काफी प्रभवित हूं. लेकिन इसके साथ ही भारत को यह भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक के लिए कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें उनकी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा. ' टीम मैनेजमेंट को ये एक बात ध्यान में रखनी होगी. 

Advertisement

देखा जाए तो पांड्या ने क्रिकेट में शानदार वापसी की, पीठ की चोट के कारण काफी समय मैदान से दूर रहने के बाद ऐसी वापसी करना वाकई शानदार था. लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस ऑलराउंडर के लिए अब सब कुछ ठीक लग रहा है क्योंकि वह दोनों डिपार्टमेंट बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में कप्तान बनाने के अलावा वनडे सीरीज़ के लिए उप-कप्तान भी बनाया है. वनडे सीरीज टी20 सीरीज़ के खत्म होने के तुरंत बाद 10 जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Air Strikes Pakistan: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने कैसे ध्वस्त हुए, NDTV War Room से समझिए
Topics mentioned in this article