Hardik-Natasa Divorce: हार्दिक-नताशा ने किया तलाक का ऐलान, बेटे की परवरिश को लेकर कही ये बात

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: हार्दिक पंड्या और नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किया ऐलान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक हो गया है. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. हार्दिक पंड्या के इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर हार्दिक से अलग होने की खबर पर पुष्टि कर दी. पोस्य में लिखा गया है कि- 4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने एक साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया है और हमारा मानना ​​है कि यह हम दोनों के हित में है. हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था, उस खुशी, आपसी सम्मान और सहयोग को देखते हुए जिसका हमने एक साथ आनंद लिया जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया.

हार्दिक और नताशा दोनों मिलकर करेंगे बेटे की परवरिश 

हार्दिक और नताशा ने पोस्ट में लिखा है की हमारा बेटा अगस्त्य हमेशा हम दोनों के जिंदगी का केंद्र रहा है और हम दोनों साथ में उसकी परवरिश करेंगे. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सह-अभिभावक होंगे कि हम उसे वो सब कुछ दें जो हम दें सकते हैं. हमें अगस्त्य का आशीर्वाद प्राप्त है. हम ईमानदारी से इस कठिन समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए आपके समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं.

Featured Video Of The Day
3 बड़ी खबरें : Ceasefire पर पाक को वार्निंग | Border पर कैसे हैं हालात? | भारत-पाक DGMO करेंगे बात
Topics mentioned in this article