IPL 2024: हार्दिक पंड्या की हुई 'घर वापसी', गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस पहुंचे, कैमरून ग्रीन का नया ठिकाना आरसीबी

Hardik Pandya IPL 2024: गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब अगले सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai  Indians) की ओऱ से खेलते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Hardik Pandya

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब अगले सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai  Indians) की ओऱ से खेलते हुए नजर आएंगे. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल कर लिया है.  वहीं, कैमरून ग्रीन अब आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कैश इन ऑल ट्रेड किया है तो वहीं हार्दिक के साथ भी कैश ट्रेड करके अपनी टीम में फिर से शामिल कर लिया है. 

मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी
रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, एन. तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पंड्या (ट्रेड)

गुजरात रिटेन किए गए खिलाड़ी: अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुबमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन प्लेयर: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ BJP का Protest, जमकर नारेबाजी