BCCI हार्दिक पांड्या को आयरलैंड दौरे से रख सकता है बाहर, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज विंडीज दौरा खत्म होने के तीन दिन बाद ही शुरू हो रही है. ऐसे में हार्दिक ही नहीं, बोर्ड कुछ और ऐसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से दूर रख सकता है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हार्दिक पांड्या विंडीज दौरे में टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे
नई दिल्ली:

खबरें ऐसी आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विंडीज दौर के बाद आयरलैंड जाने वाली टीम इंडिया से आराम दिया जा सकता है. विंडीज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने आयरलैंड दौरे पर जाएगी.  BCCI के सूत्रों के अनुसार हार्दिक एशिया कप में भी खेलेंगे. और  वह World Cup 2023 के प्लान का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता उन्हें पूरी तरह से फिट, तरोताजा रखने की है, जिसके लिए बोर्ड हार्दिक के वर्कलोड का अच्छे तरीके से प्रबंधन करना चाहता है. 

SPECIAL STORY:

फील्डिंग कोच ने बताया कि किस अहम फैक्टर के चलते विराट रहे शतक बनाने में कामयाब

BCCI के सूत्र के मुताबिक हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सेलेक्टर आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. पांड्या टेस्ट सीरीज के बाद विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे. 

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज विंडीज दौरा खत्म होने के तीन दिन बाद ही शुरू हो रही है. ऐसे में हार्दिक ही नहीं, बोर्ड कुछ और ऐसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से दूर रख सकता है, जो एशिया कप और फिर World Cup 2023 की प्लानिंग का हिस्सा हैं. विंडीज टी20 फॉर्मेट से दूर रहने वाले रोहित और विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विंडीज दौरे में जहां वनडे में रोहित टीम के कप्तान हैं, तो पांच टी20 मैचों में हार्दिक कप्तानी करने जा रहे हैं

Advertisement

सूत्र ने कहा कि अभी इसको लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया है. सेलेक्टर यह भी देखेंगे कि विंडीज दौरे के बाद खुद कप्तान हार्दिक क्या महसूस करते हैं. लेकिन विंडीज दौरे के बाद आयरलैंड जाने के लिए बहुत ज्यादा ट्रैवलिंग और सिर्फ तीन दिन का समय सीरीज के बीच है. ऐसे में जब सर्वोच्च प्राथमिकता World Cup 2023 है, तो हार्दिक सहित सभी जरूरी खिलाडियों के  वर्कलोड मैनेजेंमेंट का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. वहीं यह भी न भूलें कि विश्व कप में हार्दिक उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
* विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Delhi में Teenager की हत्या, MNS का हिंदी विरोध, NCR में बारिश का कहर | Breaking News