Harbhajan Singh Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (नौ मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. खिताबी जंग से पहले टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना विचार साझा किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन सिंह को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने चार स्पिनरों के संयोजन के साथ मैदान में उतर सकती है. यही नहीं उन्हें पूरी उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला खूब चलेगा और वह टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देंगे.
संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर घर आए.
लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी टीम इंडिया
लीग चरण के अंत में रोहित एंड कंपनी ने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जहां भारतीय टीम चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी. कप्तान और कोच का यह निर्णय सही रहा. टीम इंडिया इस मुकाबले में लक्ष्य का बचाव करते हुए 44 रन से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
क्रिकेट जगत में 'टर्बनेटर' नाम से मशहूर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ ही आगे बढ़ेगी.
दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगा और मुझे नहीं लगता है कि टीम में कोई बदलाव होगा. मुझे उम्मीद है कि परिणाम भी भारत के पक्ष में आएगा.'
टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का रहा है जलवा
टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने भी स्थिति के अनुसार प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा से लोगों को एक बड़ी पारी की उम्मीद है. रोहित ने चार मैचों में 26.00 की औसत से 104 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा है.
हरभजन सिंह ने कहा, 'टीम स्थिर है और मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल रन बनाएंगे. भारत की जीत सबसे महत्वपूर्ण बात है.'