"मेरा दिल टूट गया था..." श्रीसंत की बेटी की इस बात से हरभजन सिंह को आ गया था रोना

Harbhajan Singh on S Sreesanth Daughter's Reaction: भारत के पूर्व ऑल-राउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ हाल ही में बातचीत में, हरभजन ने एक दिल तोड़ने वाले पल का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh: श्रीसंत की बेटी की इस बात से हरभजन सिंह को आ गया रोना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिससे विवाद हुआ था.
  • हरभजन ने कई बार माफी मांगी और अब दोनों क्रिकेटर आपसी संबंध सुधार चुके हैं, लेकिन जख्म अभी भी हैं.
  • हरभजन ने एक मौका का खुलासा किया है जब श्रीसंत की बेटी ने इस थप्पड़ कांड के चलते उनसे बात नहीं की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Harbhajan Singh on S Sreesanth Daughter's Reaction: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला संस्करण काई मायनों में सुर्खियां बटोरने में सफल रहा था. लीग ने ना सिर्फ अपने कॉन्सेप्ट के चलते फैंस का ध्यार अपनी ओर खींचा था, बल्कि कई विवादों के चलते भी यह सीजन खबरों में रहा. इस सीजन का सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब मोहाली में मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. श्रीसंत के आंखों में आंसू के वीडियो हर जगह थे. इस घटना के चलते हरभजन को टूर्नामेंट के बाकी हिस्सों से बैन कर दिया गया था.

इस घटना को 17 साल बीत चुके हैं और दोनों क्रिकेटर उस घटना से आगे बढ़ चुके हैं. हरभजन ने कई मौकों पर इस घटना के लिए माफी मांगी है. दोनों के बीच संबंध अब काफी अच्छे हैं. हालांकि, उस घटना के जख्म आज भी हरभजन के दिल में हैं और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं.

भारत के पूर्व ऑल-राउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ हाल ही में बातचीत में, हरभजन ने एक दिल तोड़ने वाले पल का खुलासा किया जब श्रीसंत की बेटी ने इस थप्पड़ कांड के कारण उनसे बात करने से इनकार कर दिया था. हरभजन ने अश्विन के साथ कुट्टी स्टोरीज पर कहा,"एक चीज जो मैं अपने जीवन में बदलना चाहता हूं वह है श्रीसंत के साथ हुई घटना. मैं उस घटना को अपने करियर से हटाना चाहता हूं."

Advertisement

अश्विन ने आगे कहा,"यही वह घटना है जिसे मैं अपनी सूची से बदलूंगा. जो हुआ वह गलत था और मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया. मैंने 200 बार माफी मांगी. मुझे जो इतना बुरा लगा वह उस घटना के सालों बाद भी, मुझे जो भी मौका या मंच मिला है, मैं माफी मांगता रहा हूं. यह एक गलती थी."

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने कहा,"कई सालों के बाद भी मुझे दुख तब हुआ जब मैं उनकी बेटी से मिला और मैं उससे बहुत प्यार से बात कर रहा था और उसने कहा, 'मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती. तुमने मेरे पिता को मारा.' मेरा दिल टूट गया था और मैं रोने की कगार पर था. मैं अपने आप से पूछ रहा था कि मैंने उस पर क्या प्रभाव छोड़ा है? वह मेरे बारे में गलत सोच रही होगी, है ना? वह मुझे उस आदमी के रूप में देखती है जिसने उसके पिता को मारा था, मैं अब भी उसकी बेटी से माफी मांगता हूं कि मैं कुछ नहीं कर सकता." बता दें, श्रीसंत और हरभजन दोनों भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अगर मैच जीत जाते तो..." लॉर्ड्स के हार्टब्रेक पर मोहम्मद सिराज ने दिया इमोशनल बयान

यह भी पढ़ें: "गंभीरता से विचार..." पूर्व दिग्गज ने बताया भारत को इस खिलाड़ी को करना चाहिए प्लेइंग XI में शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankar ने Vice President पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
Topics mentioned in this article