'दिमागी इलाज करवाने...', शख्स ने शेयर किया इंजमाम का वीडियो तो भड़क गए हरभजन, इलाज कराने की दी नसीहत

Harbhajan Singh on Inzamam ul haq Viral Video: हरभजन सिंह ने एक शख्स की सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक पर भी अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh on Inzamam ul haq Viral Video: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. जिसका फिरकी गेंदबाज ने बखूबी जवाब दिया है. @randomsena नाम के शख्स ने लिखा है, '100 बात की 1 बात. अगर हरभजन सिंह सच्चा देशभक्त है तो वो एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद ट्वीट कर दे. मैं उससे माफी मांग लूंगा.' 

यही नहीं शख्स ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा है, 'लेकिन वो (हरभजन सिंह) बात को घुमायेगा, लेकिन खालिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलेगा.' शख्स ने लोगों से यह भी गुजारिश की है कि जब तक हरभजन सिंह उनके इस पोस्ट को पढ़ ना लें. तबतक लोग इसे रीट्वीट करते रहें.

अब हरभजन सिंह ने दिया करारा जवाब 

44 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर ने अब शख्स के सवाल का बखूबी जवाब दिया है. उन्होंने एक पुराने पोस्ट को साझा करते हुए लिखा है, 'तू किस तरफ का है? जो हमारे अयोध्या के हिंदू भाईओ को गलत बोल रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ज्यादा तेरे देशद्रोही होने पर शक है.'

शख्स ने इंजमाम उल हक के शेयर किया पुराना वीडियो 

वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को कहते हुए सुना जा सकता है कि जब वो नमाज पढ़ने जाते थे तब टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों को जिसमें इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को आमंत्रित करते थे. इसके अलावा कई अन्य क्रिकेटर भी वहां पहुंच जाते थे. जिसमें हरभजन सिंह मौलाना की बात को काफी ध्यान से सुनते थे. इंजमाम के मुताबिक वह मौलाना की बातों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा मेरा दिल करता है कि मैं इनकी (मौलाना) बात को मान लूं.

हालांकि, बातचीत के दौरान इंजमाम ने यह भी बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वह शख्स (मौलाना) कौन था. मगर उसका दिल करता था कि वह उनकी बात को मान ले. इंजमाम ने कहा कि मैंने उससे कहा अगर मन है तो मान ले. फिर उसने कहा तुम्हारी जिंदगी उस तरह की नहीं है. 

Advertisement

हरभजन सिंह का बेबाक जवाब 

शख्स की तरफ से साझा किए गए इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने बेबाक तरीके जवाब देते हुए लिखा है, 'अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमागी ईलाज करवाने. इस को भी तुम्हारी तरह सख्त ईलाज की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें- रचिन रवींद्र ने बताया उस 'ब्रह्मास्त्र' का नाम, जिसके जरिए न्यूजीलैंड की टीम दुबई में देगी टीम भारत को शिकस्त

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb History: आख़िरी दिनों में Aurangzeb ख़ुद से ही नफ़रत क्यों करने लगा था? | History | Facts
Topics mentioned in this article