पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उम्मीद जतायी है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) छोटे प्रारूप में जल्द ही भारतीय टीम में जगह बनाएंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने 11 मैच में 151 के स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाकर खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया है.
SPECIAL STORIES:
ICC Ranking: पाकिस्तान ने वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ा, इस बात की कीमत चुकानी पड़ी टीम रोहित को
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘भारतीय टीम की कैप (टीम के लिए पदार्पण) जल्द ही रिंकू के सिर पर होगी. वह प्रेरणादायी खिलाड़ी है. वह आज जहां है वहां पहुंचने के लिए उसने बेहद कड़ी मेहनत की है. अपने ऊपर यह विश्वास रखने के लिए उसे पूरा श्रेय जाता है. उसका यात्रा जीवन का एक सबक है और सभी युवा बच्चों को उससे सीखना चाहिए.'
एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी हरभजन के सुर में सुर मिलाया. कैफ ने कहा, ‘रिंकू सिंह में वह परिपक्वता है. उसका फुटवर्क काफी अच्छा है और स्ट्राइक रोटेट करने की भी कोशिश करता है. रिंकू को पता है कि अपनी फॉर्म को अच्छी पारी में कैसे बदलना है और उसे यह भी पता है कि जब तेजी दिखानी है. वह बड़े शॉट खेलने में सक्षम है.'
भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में पांच टी20 मैच खेलने हैं और फिर अफगानिस्तान से अपनी सरजमीं और आयरलैंड से उसके मैदानों पर सबसे छोटे प्रारूप में तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं. रिंकू के अलावा तिलक वर्मा और जितेश शर्मा भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं. और अगर ये बाकी बचे मैचों में अपने प्रदर्शन का स्तर और ऊंचा ले जाते हैं, तो इससे इन दोनों ही बल्लेबाजों के दावे में और मजबूती आएगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात
* VIDEO: MS Dhoni के तूफानी छक्कों का कुछ ऐसे पत्नी Shakshi Dhoni और बेटी Ziva ने मनाया जश्न