गली क्रिकेट में दिखा हरभजन सिंह का एक नया रूप, आकाश चोपड़ा ने कहा- इस VIDEO को एक बार फिर से देखो

इस वीडियो पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा- "सिंग इज किंग" आगे उन्होंने कहा दोबारा ये देखने वाली वीडियो है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहते हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गली क्रिकेट खेल रहे हरभजन सिंह
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • नए रोल में नजर आए हरभजन सिंह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आजकल हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)ने अपने आप को गली क्रिकेट (Gully cricket) खेलने में व्यस्त रखा हुआ है. भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बच्चों के साथ किसी पार्क में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अपने रोल के विपरीत हरभजन सिंह इस मैच में विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बल्लेबाज ने एक शॉट खेला जिसके बाद गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपिंग कर रहे हरभजन सिंह के हाथों में चली गई. पहली कोशिश में हरभजन इस कैच को नहीं पकड़ सके लेकिन दूसरी कोशिश में वे इसे पकड़ने में कामयाब रहे. इस वीडियो पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कॉमेंट्री कर रहे हैं. उन्होंने कहा- "सिंग इज किंग" आगे उन्होंने कहा दोबारा ये देखने वाली वीडियो है. 

रोहित की कप्तानी का 'जयपुर कनेक्शन' आया सामने, 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

कैच पकड़ने के बाद हरभजन (Harbhajan Singh) ने अपने साथियों के साथ खुशी मनाई , इसके बाद अपनी जगह पर एक स्माइल के साथ वापस आ गए. खबर लिखते समय इस 23 सेंकड के वीडियो को दो लाख बार देखा जा चुका था. लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है . कुछ लोगों ने लिखा हमें नहीं पता था हरभजन  सिंह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. 

कुछ क्रिकेट फैंस ने भज्जी की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि हरभजन को और अभ्यास की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा "कैच से ज्यादा, गेंद बहुत सुंदर था. यह तेज, सटीक था और उछाल अच्छा था," . दूसरे ने कहा, 'अगर आपने और अभ्यास किया होता तो आप भारत के लिए विकेट कीपिंग कर सकते थे. 

VIDEO:  सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Punjab Panchayat Election Result: AAP की बंपर जीत! 200+ जिला परिषद सीटें, पंचायत समिति में भी लीड
Topics mentioned in this article