कैंसर से जूझते हुए खेला वर्ल्ड कप और टीम इंडिया को बनाया विश्व विजेता, ऐसा था 'संकट मोचन' युवराज सिंह का पूरा करियर

Yuvraj Singh Birthday: युवराज का करियर इन रिक़ॉर्डों में सिमित नहीं हो सकता है. दरअसल, युवी ने जो हासिल किया है उसके बारे में जितनी भी बातें की जाए कम है.. हैप्पी बर्थडे युवराज सिंह..!

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Yuvraj Singh Birthday special: युवराज सिंह के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh Birthdayआज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. युवराज सिंह (Yuvi) ने अपने करियर में वो सभी मुकाम हासिल करने में सफलता पाई है जो एक सुपरस्टार क्रिकेटर अपने करियर में चाहता है. युवी ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए थे उसकी याद आज भी फैन्स के जेहन में ताजा है. इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीता था, उस ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत में युवराज ने अहम भूमिका निभाई थी. अपने वनडे करियर में युवराज ने 304 मैच में 8701 रन बनाए थे तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 58 मैच खेलकर 1177 रन बनाने में सफलता हासिल की.

युवराज सिंह हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में जो अहम भूमिका निभाई थी, उसे कोई नहीं भूल पाएगा. 10 जून 2019 को युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

कैंसर से जूझते हुए खेला था वर्ल्ड कप
2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. युवी ने वर्ल्ड कप 2011 में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाने में सफल रहे थे. यही कारण था कि युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह कैंसर  से जूझ रहे थे. इसके बाद भी उन्होंने देश के लिए पूरा वर्ल्ड कप खेला और भारत को विश्व विजेता बनाया.वर्ल्ड कप के बाद अपना इलाज कराने लगे और मैदान से दूर हो गए थे. बाद में फिरकैंसर से ठीक होने के बाद 2014 में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और दिखा दिया कि "हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दें तो, तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा."

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक
युवराज सिंह के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है. युवी ने 12 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. जिसे बाद में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने साल 2023 में तोड़ा था. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंद पर मंगोलिया के खिलाफ पचासा लगाया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'England tour of India: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 20 साल के नए खिलाड़ी को चुनकर इंग्लिश टीम ने चौंकाया

ऐसा कमाल करने वाले इकलौते खिलाड़ी
युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में दो बार हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया हो. युवी ने साल 2009 के आईपीएल में दो बार अपवनी गेंदबाजी से करिश्मा किया था और दो बार हैट्रिक विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा युवी दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम अंडर 19 वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. वहीं, अंडर 19 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने वाले भी युवी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. 

टी-20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के 

युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्का लगाया था. जिसे आजतक फैन्स नहीं भूल पाए हैं. शायद युवी के करियर का यह सबसे बड़ा पल था जो क्रिकेट के पन्नों में अमर हो चुका है. 

दरअसल, युवराज का करियर इन रिक़ॉर्डों में सिमित नहीं हो सकता है. दरअसल, युवी ने जो हासिल किया है उसके बारे में जितनी भी बातें की जाए कम है.. हैप्पी बर्थडे युवराज सिंह..!

Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article