Virat Kohli: विराट कोहली के वो रिकॉर्ड जिन्हें शायद ही तोड़ पाए कोई बल्लेबाज

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 15 साल से अधिक के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ, विराट कोहली ने अपना नाम सर्वकालिक महान क्रिकेटरों की सूची में शामिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Virat Kohli: 'किंग कोहली' के नाम हैं ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें शायद ही तोड़ पाए कोई बल्लेबाज.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.  15 साल से अधिक के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ, विराट कोहली ने अपना नाम सर्वकालिक महान क्रिकेटरों की सूची में शामिल कर लिया है. विराट कोहली के शानदार रिकॉर्ड और पुरस्कार उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतिक है.  विराट कोहली ने सबसे पहली अपनी अंतरराष्ट्रीय दस्तक 2008 में कुआलालंपुर में भारत को प्रतिष्ठित ICC U19 विश्व कप खिताब दिलाकर दी थी. उस दौरान एक युवा, स्पाइक-बालों वाला खिलाड़ी, एक दिन विश्व क्रिकेट पर राज करेगा, किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विराट ने खुद को निरंतरता, कड़ी मेहनत, शीर्ष स्तर की फिटनेस, समर्पण का प्रतीक साबित किया है.

भारत को उसके कुछ सबसे बड़े मैचों में जीत दिलाने वाले विराट कोहली, सीमित ओवर क्रिकेट में रन चेज का दूसरा नाम थे. आधुनिक युग में विराट कोहली का नाम आक्रामकता, तकनीकी रूप से श्रेष्ठ, ट्राफियों से भरा कैबिनेट और सबसे महत्वपूर्ण बात, एक ब्रांड जिसने क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है.

विराट के नाम है ये बड़े रिकॉर्ड

2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से, विराट ने 118 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 47.83 की औसत से 9,040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* है. वह टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Advertisement

Photo Credit: BCCI

विराट के टेस्ट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 2016-2019 तक उनका फॉर्म सबसे लंबे प्रारूप में शानदार रहा था. इस दौरान उन्होंने 43 टेस्ट और 69 पारियों में 66.79 की औसत से 16 शतक और 10 अर्द्धशतक के साथ 4,208 रन बनाए हैं. इस अवधि के दौरान उन्होंने सात दोहरे शतक लगाए, जो टेस्ट में किसी कप्तान द्वारा सबसे अधिक है, एक रिकॉर्ड जो अभी भी कायम है.

Advertisement

टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली, लंबे प्रारूप के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर में से एक बने हुए हैं. कोहली भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 में जीत दिलाई है. इस दौरान भारत केवल 17 मैच हारा और 11 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. उनकी जीत का प्रतिशत 58 से ऊपर रहा है.

Advertisement

एक टेस्ट कप्तान के रूप में उनका प्रभाव रिकॉर्ड से परे है. विराट की कभी ना खत्म होने वाली जीत की भूख, कभी हार न मानने वाला रवैया, विदेशों में कई ऐतिहासिक जीत और तेज गेंदबाजों की एक विशाल बेंच स्ट्रेंथ के विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. विराट ने भारत को 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

वनडे विराट का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप बना हुआ है और वह यकीनन इस प्रारूप की के महानतम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है. वह वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और भारतीयों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.

Photo Credit: Social media

विराट एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 50 शतक लगाए हैं. उन्होंने पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था, सचिन के ठीक सामने.

'किंग कोहली' ने 50 ओवर के प्रारूप में  सबसे तेज 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी), 12,000 रन (242 पारी) और 13 हजार (267 पारी) रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली सफल रन-चेज़ में सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 102 मैचों में, उन्होंने 96 पारियों में 23 शतक और 25 अर्द्धशतक के साथ 90.40 के अद्भुत औसत से 5,786 रन बनाए हैं.

विराट के नाम एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2017-18 सीज़न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों में 186.00 की औसत से 558 रन बनाए है. जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160* था.

विराट उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में  चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके साथ ही वो 2023 की उपविजेता रही भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने इन टूर्नामेंटों में कई यादगार पारियां खेली हैं. लेकिन विश्व कप 2023 एक बल्लेबाज के रूप में उनके लिए काफी यादगार रहा. उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से, तीन शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 765 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के रूप में किया. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन था.

वनडे विश्व कप के इतिहास में विराट कोहली दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने 37 मैचों में 69.83 की औसत से, पांच शतक और 12 अर्द्धशतक के साथ 1,795 रन बनाए हैं. वह एक बेहतरीन वनडे कप्तान भी थे. उन्होंने 95 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान भारतीय टीम 65 जीतने में सफल रही, जबकि 27 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और मैच टाई रहा है. वह टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उपविजेता और 2019 में 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल तक ले गए.

Photo Credit: X

टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो, विराट ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 117 पारियों में 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 38 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* है. वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 7 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़' पुरस्कार जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. वह उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने फाइनल में 76 रन बनाकर टी20 विश्व कप 2024 जीता था.

विराट टी20 विश्व कप में टूर्नामेंट के सबसे बड़े सितारों में से एक रहे. 35 मैचों की 33 पारियों में 58.72 की औसत और 15 अर्द्धशतक के साथ, विराट के नाम 1,292 रन हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2014 (319 रन, 6 मैच, 106.15 औसत और चार अर्द्धशतक) और 2016 (273 रन, पांच मैच, 136.50 औसत, तीन अर्द्धशतक) में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार जीता था.

टी20 में सफल रन-चेज़ में, विराट ने 42 मैचों और 39 पारियों में 78.61 की औसत से 1,651 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्द्धशतक और 94* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. यह इस प्रारूप में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है. उन्होंने एक कप्तान के रूप में भारत के लिए 50 टी20 मैचों में 30 जीते हैं. इस दौरान भारत को 16 में हार मिली है. जबकि दो बराबरी पर रहे/दो परिणाम नहीं निकले. विराट एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने सभी प्रमुख ICC खिताब, U19 विश्व कप, 50 ओवर विश्व कप, टी20 विश्व कप और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मेस पर अपना हाथ रखा है.

कुल मिलाकर पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, विराट ने 538 मैचों में 52.78 की औसत से 27, 134 रन बनाए हैं, जिसमें 80 शतक और 141 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और भारतीयों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं..." टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 1969 के बाद पहली बार, न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हारने के बाद रोहित शर्मा के नाम हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: CP में TP से लेकर CJI तक का सफर, सुनिए Former CJI DY Chandrachud की जुबानी
Topics mentioned in this article