Happy Birthday Sachin Tendulkar: रिटायरमेंट के बाद भी सचिन की प्रासंगिकता बनी हुई है, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

Sachin Tendulkar turns 52: A legacy beyond numbers: वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ी इतना नहीं कमाते जितना सचिन रिटायरमेंट के बाद कमाते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar Net Worth

Sachin Tendulkar Net Worth: कभी 10वीं कक्षा में फेल हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी नहीं पता था कि वह क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाएंगे. आज यानी 24 अप्रैल को उनका जन्मदिन है. सचिन क्रिकेट से रिटायर भले ही हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. क्या आपको पता है कि सचिन को अब भी इवेंट्स से लेकर बड़े-बड़े खेलों के उद्घाटन में शिरकत करने के लिए बुलाया जाता है. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी काबिलियत से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ पाया.

सचिन की नेटवर्थ और भूमिका

सचिन की नेटवर्थ लगभग 170 मिलियन डॉलर है, यानी लगभग 1400 करोड़ रुपए. जबकि 2024 तक सचिन का नेटवर्थ 165 मिलियन डॉलर था. वह अभी भी क्रिकेट से जुड़े कई पदों पर कार्यरत हैं, जहां उन्हें सेलरी मिलती है. लेकिन आप जानकर हैरान हो जाऐंगे कि आईपीएल जैसी लीग, जहां हर कदम पर पैसों की बारिश होती है, वहां मुंबई इंडियंस में उन्हें बतौर आइकॉन शामिल किया गया है, पर इसके एवज में उन्हें कोई मानदेय नहीं मिलता. इसका खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने किया है.

ब्रांड्स और अन्य इनकम सोर्स

सचिन तेंदुलकर वर्ष 2013 में रिटायर हो गए थे, लेकिन उनकी लोकप्रियता अब भी बनी हुई है. वह अब भी कई ब्रांड्स की पीआर गतिविधियों में शामिल होते हैं, जिनमें कोका-कोला, बीएमडब्ल्यू और एडिडास जैसी विश्व की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, वह कमेंट्री और इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं.

Advertisement

तेंदुलकर के महारिकॉर्ड जिनका टूटना मुश्किल है

तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं हैं जिनका टूटना लगभग न के बराबर है. सचिन सबसे ज्यादा सालों तक वनडे क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज हैं, तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का रहा था. वहीं, तेंदुलकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने 1989 से लेकर साल 2013 तक कुल अपने इंटरनेशनल करियर में 664 मैच खेले जिसमें 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

Photo Credit: X/@CrickeTendulkar

यूं ही नहीं सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है

आखिर कुछ तो खास बात होगी. दरअसल, अब भी उनके नाम टेस्ट क्रिकेट के 200 मैचों में 53 की औसत से सबसे ज्यादा 15,921 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए. वहीं, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भी सचिन के टक्कर का अब तक कोई नहीं. उन्होंने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में 44 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन के बाद इस सूची में वर्तमान में विराट कोहली हैं, जिन्होंने 24 अप्रैल 2025 तक 302 मैचों में 57 की शानदार औसत से 14,181 रन बनाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: दुनिया में PAK को बेइज्जत करने का प्लान भारत ने बुलाई राजनयिकों की मीटिंग
Topics mentioned in this article