राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बैक फुट से मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 10 के बाद 71/2 राजस्थान|

9.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

9.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इसव बार फील्डर से हुई मिसफील्ड और गेंद उनके नीचे से निकल गई| लाजवाब ड्राइव था| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! जोस बटलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए|

9.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग लॉकी द्वारा कवर्स की तरफ और टीम के लिए चौका बचाया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की तरफ खेला गया| फील्डर ने अपने दाएं ओर भागते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका|

9.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

8.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसपर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन का कोई मौका नहीं बन सका| टाईट गेंदबाजी होती हुई|

8.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

देवदत पडिकल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

8.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट आर साई किशोर बोल्ड हार्दिक पंड्या| ब्रेक के ठीक बाद मिला ब्रेक थ्रू!! कप्तान ने किया कप्तान का शिकार| 14 रन बनाकर संजू लौटे पवेलियन| एक बड़ी मछली जाल में फंस गई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद जिसे पुल करना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद की उछल से थोड़ा सा चकमा खा गए| गेंद ने बल्ले का उपरी हिस्सा लिया और पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई| फील्डर साई वहां पर मौजूद थे जिन्होंने अपने दायें ओर जाते हुए दबाव में एक बढ़िया जज कैच पकड़ा| 60/2 राजस्थान|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर!! बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

गेंदबाज़ी में बदलाव, कप्तान हार्दिक ख़ुद बॉल लेकर तैयार...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 8 ओवर के बाद 59/1 राजस्थान| फ़िलहाल कप्तान संजू सैमसन के साथ इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर संभलकर क्रीज़ पर समय बिता रहे हैं और धीरे-धीरे अपनी टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जा रहे हैं| ऐसे में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस पनपती हुई साझेदारी को तोड़ा जाए...

7.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, ओवर हुआ समाप्त| गुगली गेंद को बैकफुट से लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया| समझदारी भरी बल्लेबाज़ी राशिद के खिलाफ जारी| 59/1 राजस्थान|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिलता हुआ| इस गेंद को बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

7.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए लेकिन संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिल जाएगा| एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया|

7.1 ओवर (1 रन) एक और मिसफील्ड जहाँ पर बटलर को रन मिल गया| इस बार शॉर्ट कवर्स पर हार्दिक मौजूद थे| पुश करते हुए रन ले लिया गया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार भी क्रीज़ में घुसने के लिए बटलर ने डाईव लगाई थी| ऊपर की गेंद को पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर बटलर के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट बाउंड्री की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

6.4 ओवर (4 रन) चौका! हवा में गेंद लेकिन मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से निकल गई और चार रन दे गई| फील्डर हार्दिक ने उल्टा उछलकर गेंद को लपकने का प्रयास किया लेकिन काफी ऊपर से निकल गई गेंद| ऊपर की गेंद से बचना होगा|

6.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| रन मिला|

6.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 44/1 राजस्थान| फ़िलहाल क्रीज़ पर जोस बटलर और संजू सैमसन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| हालाँकि गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक कसी हुई गेंदबाज़ी की है|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 6 के बाद 44/1 राजस्थान|

5.5 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद जिसे बड़े आराम से लेग साइड पर खेलते हुए सिंगल हासिल किया|

5.4 ओवर (0 रन) इस बार टर्न होती गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला| गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

5.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल राशिद के खिलाफ़!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.1 ओवर (4 रन) चौका! मिसफील्ड का चौका मिल गया| एक भी रन नहीं था और पूरे चार मिल गए| साईं किशोर ये आपने क्या किया| बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर की ओर गई थी जिसे जज करते हुए पकड़ नहीं पाए और चार रन दे बैठे|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News