गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 15 के बाद 97/3 गुजरात| 30 गेंदों पर 34 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

14.4 ओवर (4 रन) चौका! महत्वपूर्ण बाउंड्री!! दबाव अब बल्लेबाज़ी टीम के ऊपर से हटेगा| राहत मिलर ने भी महसूस की होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल बॉल को कवर्स की तरफ खेला| गैप से चौका मिल गया|

14.3 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

14.2 ओवर (1 रन) ऑन साइड पर मोड़ने गए, लीडिंग एज लेकर बैकवार्ड पॉइंट की तरफ गई बॉल| गैप से सिंगल हासिल हुआ|

14.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया| गुजरात को जीत के लिए 36 गेंद पर 42 रन चाहिए|

13.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|

13.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट यशस्वी जयसवाल बोल्ड युजवेंद्र चहल| 34 रन बनाकर हार्दिक लौट गए पवेलियन| बड़ी मछली अब जाल में फंस गई है| क्या मुकाबले में कोई ट्विस्ट आएगा? प्रॉपर लेग स्पिनर डिसमिसल!! इस विकेट के साथ एक बार फिर से पर्पल कैप चहल के हाथों में चली गई| कमाल की लेग स्पिन गेंद| लेग स्टम्प से टर्न होकर ऑफ़ स्टम्प पर गई| हार्दिक उसे ऑन साइड पर मोड़ने गए थे लेकिन एज लेकर स्लिप फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से यशस्वी ने एक शार्प कैच पकड़ा|  86/3 गुजरात, लक्ष्य से 45 रन दूर|

13.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद पर स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ से दो रन हासिल किया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद पर फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं बन सका| 84/2 गुजरात|

12.5 ओवर (1 रन) थप्पड़ शॉट लॉन्ग ऑन की तरफ!! शॉर्ट-आर्म जैब का इस्तेमाल किया सिंगल के लिए|

12.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग कप्तान ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| लेग बाई का रन आ गया| कोण से अंदर की तरफ आई थी बॉल जो बल्लेबाज़ के पैड्स को जा लगी थी| बल्लेबाजों ने इस बीच लेग बाई का रन भाग लिया|

12.3 ओवर (2 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर कवर्स की तरफ पुश किया| एक बड़ा गैप था वहां पर जिसकी वजह से दो रन मिल गया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

12.1 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर चहल द्वारा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| सीमा रेखा के ठीक आगे फील्डर चहल ने डाईव लगाकर उसे रोका| दो ही रन मिले|

11.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर गिल ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| गैप में गई बॉल, दो रन मिल गया| गुजरात को जीत के लिए 48 गेंद पर 54 रन चाहिए|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर हार्दिक ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का! हार्ड हिटिंग पंड्या!! इस बार अपने लिए रूम बनाया और पैरों की गेंद को हीव कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| हार्दिक के बल्ले से लगने के बाद सीधा स्टैंड्स में जाकर रुकी गेंद| इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई|

11.3 ओवर (4 रन) बाउंड्री! थिक एज और चौका मिल जाएगा| ऑफ़ स्टम्प पर रखी गेंद को कट कर दिया था| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के एरिया से गेंद गैप में निकल गई चार रनों के लिए|

11.2 ओवर (1 रन) टर्न होती गेंद को लेग साइड पर पुश कर दिया और रन हासिल किया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा| ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को पुश कर दिया| बोलर द्वारा हाफ स्टॉप हुआ, एक ही रन मिल पाया| 54 गेंद 69 रनों की दरकार|

10.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! चीकी शॉट खेलना चाहते थे थर्ड मैन की तरफ लेकिन गति से चकमा खा गए| बल्ले के किनारे के काफी पास से कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

10.4 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.3 ओवर (4 रन) चौका! कड़क ड्राइव!! किसी भी फील्डर को हिलने तक का मौका नहीं मिल सका| ऑफ़ स्टम्प के बाहर जाकर गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, गैप से दो रन मिले|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
News Minutes: Russia ने बीती रात Ukraine पर इतने हमले किए कि कई शहरों में हाहाकार मच गया