Advertisement

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 10 ओवर के बाद 76/1 पंजाब|

9.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| राजपक्षे ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और गैप में गई बॉल| चार रन मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को धवन ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया|

9.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ गेंद को कट लगाकर सिंगल ले लिया|

9.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

9.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

8.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

8.3 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग फाइन लेग बाउंड्री की ओर फील्डर से देखने को मिली!!! अपनी टीम के लिए साई ने यहाँ पर दो रन बचाया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल लगाने गए राजपक्षे| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई| फील्डर ने बॉल को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

8.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कट लगाने का प्रयास किया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाने के बाद गेंद कीपर के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन की ओर| फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| दो रन बल्लेबाजों ने भागकर पूरा कर लिया|

7.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

7.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, एक रन मिल गया|

7.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप लगकर सिंगल ले लिया|

7.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, एक रन मिल गया|

7.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.1 ओवर (0 रन) गुगली डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी...

6.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया|

6.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

6.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन कट शॉट यहाँ पर धवन द्वारा खेला गया!! बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से चार रनों के लिए|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा इस बार| गेंद को ड्राइव कर दिया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन मिला|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर भानुका राजपक्षे के बल्ले से आती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर सीधा शॉट खेला| गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई चार रनों के लिए| एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 के बाद 43/1 पंजाब, लक्ष्य से अभी भी 101 रन दूर|

5.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 2 रन बचाया| बल्लेबाजों ने इसी दौरान तेज़ी से भागकर दो रन ले लिया| 6 ओवर के बाद 43/1 पंजाब|

5.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

5.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

5.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

5.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

5.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Speaker के चुनाव को लेकर Om Birla के घर हुई बैठक, BJP ही रख सकती है पद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: