गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ पंजाब ने गुजरात को 8 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कगिसो रबाडा को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये केजी ने कहा कि आखिरकार हमें एक जीत हासिल हुई| सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और मुझे भी एक छोर से विकेट मिलते चले गए| पंजा खोलने पर कहा कि मैंने प्रयास तो किया था पांचवें विकेट के लिए लेकिन मुझे मिल नहीं पाई| बतौर गेंदबाज़ आपको मुकाबले के हर स्टेज पर गेंदबाजी करनी होती है और इसके लिए आपको हमेशा तैयार रहना पड़ता है| कभी आप फेल होते हैं कभी आप बेहतर कर जाते हैं|

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी काफी अच्छी हुई| ख़ासकर रबाडा ने समय-समय पर अहम विकेट निकालकर दिया जिससे हम मुकाबले पर पकड़ बनाते चले गए| आगे मयंक ने बोला कि जॉनी बेयरस्टो से आज के मैच में ओपनिंग करवाना ये मेरी और कोच की राए थी| मैंने खुद को चार नंबर के लिए तैयार रखा था| शिखर ने जिस तरह से पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब ले आये, तब हमने विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टन को बल्लेबाज़ी पर भेजने का फ़ैसला लिया ताकि रन रेट बेहतर हो सके| जाते-जाते मयंक ने बोला कि मेरे लिए बल्लेबाज़ी ना करना मैटर नहीं करता| हम मैच जीत गए और 2 अहम पॉइंट्स हमारे हाथ लगे यही काफी है|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमारी बल्लेबाज़ी आज नहीं चल पाई| हमने सोचा था कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 170 रन खड़ा करना है लेकिन लगातार विकटों को गंवाने के कारण हम इस टोटल तक नहीं जा सके| जाते-जाते हार्दिक ने कहा कि आने वाले मुकाबलों में हम अपना बेस्ट देंगे और उसे जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

28 रन इस ओवर से आये और मुकाबले को 24 गेंद पहले 8 विकटों से समाप्त कर दिया| इसी जीत के साथ पंजाब ने गुजरात के विजय रथ को भी रोक दिया| थोड़ी उम्मीद जगी है यहाँ से पंजाब के खैमे में और कप्तान के साथ-साथ सभी खुश दिखे| एक बड़ी जीत की बदौलत पंजाब का नेट रन रेट भी बढ़िया हो गया है| वाह भाई वाह!! पहले रबाडा का वार और फिर लिविंगस्टन का प्रहार!! टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का हार्दिक का फैसला आज पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| टीम के तीन दिग्गज राहुल, राशिद और मिलर आज हुए फ्लॉप जिसका नतीजा हार का स्वाद चखकर पूरा हुआ| पंजाब को एक बड़ी जीत की दरकार थी जो उनके मोमेंटम को ऊपर ला सके और इस मुकाबले के बाद उन्हें बेशक ही आत्मविश्वास आया होगा|

ऐसा नहीं था कि हार्दिक की सेना में धाकड़ बल्लेबाज़ नहीं थे लेकिन जिस तरह से रबाडा का आज का स्पेल रहा है उसे गुजरात की टीम भूलना चाहेगी| हालांकि बोर्ड पर गुजरात ने आज महज़ 143 ही रन लगाए थे लेकीन उसमें भी 15वें ओवर तक गुजरात मुकाबले में बराबरी पर थी| लेकिन 16वें ओवर में लियाम ने शमी को 28 रन जड़ दिया और मुकाबले को एक तरफ़ा बना दिया| इसी बीच लिविंगस्टन ने शमी की गेंद पर 117 मीटर लम्बा छक्का लगाया जो इस सीज़न का सबसे बड़ा सिक्स हो गया| लियाम आये और लियाम छा गए|

जीत का छक्का नहीं लगा पाई टॉप ऑर्डर पर बैठी गुजरात की टीम| दूसरी तरफ पंजाब जीत के ट्रैक पर वापसी करती हुई| दो महत्वपूर्ण अंक मयंक एंड आर्मी के खाते में गए और इसी के साथ टीम ने बोर्ड पर 10 पॉइंट्स बटोरते हुए पांचवें पायदान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है| साई सुदर्शन का पहला अर्धशतक भी काम नहीं आया और रबाडा के चार विकेट उनकी पारी पर भारी पड़ गए| इन चार विकटों के साथ कगिसो ने गुजरात की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी|

15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पंजाब ने गुजरात को 8 विकटों से शिकस्त दी!! फुल लेंथ की डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से बॉल गई सीधा चार रनों के लिए|

15.5 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर लियाम ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए दो रन ले लिया|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लगातार चार गेंदों पर चार बाउंड्री लगाते हुए लियाम लिविंगस्टन यहाँ पर!!! शमी हैरानी के साथ बल्लेबाज़ की ओर देखने लगे| शॉटपिच गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! हैट्रिक सिक्स लियाम लिविंगस्टन ने लगाया यहाँ पर!! टॉप एज!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई और मिला सिक्स|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का! एक और मैक्सिमम!! वाह जी वाह!! जब ये बल्लेबाज़ शॉट लगाता है तो देखने में काफी मज़ा आता है| फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया और छह रन हासिल किया|

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गर्दा झाड़ दिया लिविंगस्टन आपने यहाँ पर!! 117 मीटर लंबा सिक्स लगाते हुए लियाम लिविंगस्टन!! इस सीज़न का सबसे बड़ा छक्का लियाम के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पूरी ताकत के साथ मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले से लगते ही गेंद गई सीधा मैदान के बाहर चली गई छह रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash Report: आखिर फ्यूल स्विच किसने बंद किए? | Boeing | Sawaal India Ka