गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद| डीप कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल लिया|

14.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

14.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

14.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट लगाया| एक रन मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

13.6 ओवर (2 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

13.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

13.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन बटोरा|

12.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर तेवतिया ने डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

12.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

12.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर लियाम ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ा| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

12.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 73/4 गुजरात|

11.5 ओवर (1 रन) इस बार स्वीप कर दिया फाइन लेग की तरफ और एक रन हासिल किया|

11.4 ओवर (4 रन) चौका! 47 गेंदों के बाद आई बाउंड्री| इस गेंद को स्वीप किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| सीमा रेखा पर अर्शदीप से हुई एक मिस्फील्ड जिसकी वजह से चौका मिल गया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

राहुल तेवतिया अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को लगता हुआ!! लियाम लिविंगस्टन के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड मिलर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| गेंद टप्पा खाकर थोड़ी सी टर्न हुई जिसके कारण मिलर अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा पाए| लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से कगिसो रबाडा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच|67/4 गुजरात|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) पटकी हुई धीमी गति की बॉल| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की तरफ कट करते हुए एक रन निकाला|

10.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए रन लेने का सोचा| मिलर ने दूसरे एंड से मना कर दिया|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट लगाकर सिंगल ले लिया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद| मिलर ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines: 4 July की बड़ी खबरें | Delhi Vehicle Scrapping Policy | Etawah Kathavachak News