4.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
4.4 ओवर (0 रन) वाह शमी वाह!! क्या कमाल की आउटस्विंगर से सेट बल्लेबाज़ धवन को लगातार चकमा दिए जा आरहे थे| इस गेंद पर बीट कराने के बाद शामी और धवन दोनों मुस्कुराए| ये है इनकी दोस्ती का सबूत|
4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|
4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस!! अंदर आती गेंद को गब्बर कट लगाने गए लेकिन बीट हो गए|
4.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर गब्बर के बल्ले से आती हुई!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से फाइन लेग की ओर पुश किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 4 ओवर के बाद 30/1 पंजाब|
3.5 ओवर (6 रन) छक्का! अपर कट!! कमाल का शॉट गब्बर द्वारा| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल कर लिया| बल्लेबाज़ ने इसे थर्ड मैन के ऊपर से खेला और गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
3.4 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| डीप स सिंगल ही मिल पाया|
3.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! उछाल भरी गेंद को थर्ड मैन की तरफ कट किया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से एक रन मिल गया|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार अतिरिक्त उछाल से गब्बर बीट हो गए| कोई रन नहीं होगा|
3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर अपर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
2.6 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया प्रयास था फर्ग्युसन द्वारा लेकिन जब बॉल को फील्ड करने के बाद खड़े हो रहे थे तब उनका पैर फेंस से टकरा गया जिसकी वजह से चौका मिल गया| पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे राजपक्षे ने फ्लिक कर दिया था|
2.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मारना चाहा लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं होगा|
मुकाबला रुका हुआ है| साई सुदर्शन को क्रैम्प आया, फ़िजियो मैदान पर आते हुए...
2.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ राजपक्षे ने खोला अपना खाता| बाहर डाली गई गेंद को जान बूझकर हवा में खेला| पॉइंट फील्डर को बीट किया और गेंद उनके ऊपर से निकल गई सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
भानुका राजपक्षे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट प्रदीप सांगवान बोल्ड मोहम्मद शमी| आउट ऑफ़ फॉर्म बेयरस्टो महज़ 1 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए| शमी ने विकटों का खाता खोला| लेंथ गेंद को पुल लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर तो लगी बॉल लेकिन जितना दूरी हासिल करना चाहते थे उतना मिली नहीं| हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर बॉल के नीचे आये और एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| 10/1 पंजाब, लक्ष्य से 134 रन दूर|
2.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर गेंद जिसपर कट शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ|
1.6 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! इस बार भी आगे आकर धवन ने शॉट खेलना चाहा लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| 10/0 पंजाब|
1.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
1.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल को धवन ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! एक और खराब गेंद गब्बर को मिली जिसपर जमकर प्रहार किया और डीप पॉइंट बाउंड्री से चौका बटोर लिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन कट शॉट!!! गब्बर ऑन फ़ायर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने प्रदीप सांगवान आए...
0.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
0.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन मिला|
0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
4.6 ओवर (4 रन) चौका! आखिरी गेंद पर आई बाउंड्री! इस बार धवन को रूम मिल गया जिसपर कट शॉट लगाया| पॉइंट फील्डर को बीट कर दिया और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 5 के बाद 35/1 पंजाब|