मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) गुगली गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 120/4 मुंबई|

टिम डेविड अब क्रीज़ पर आयेंगे...

14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! बड़ा झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!! राशिद खान ने एक और दफ़ा पोलार्ड का शिकार किया| कीरोन पोलार्ड 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे|

14.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर पोलार्ड ने डिफेंड कर दिया|

14.2 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

14.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.6 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| 14 ओवर के बाद 119/3 मुंबई|

13.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

13.1 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|

12.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर पोलार्ड हलके हाथों से खेलकर रन लेना चाहते थे लेकिन तिलक वर्मा ने नकारा|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर ने नकार दिया| लेग बाई के रूप में रन आ गया| हाईट थी इस वजह से बच गए पोलार्ड| ऑन साइड पर खेलने गए थे, बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को बैक फुट से मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

अब कौन आएगा बल्लेबाज़ी के लिए? कीरोन पोलार्ड को भेजा गया है...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर मुंबई की टीम को लगता हुआ!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी पही विकेट| ईशान किशन 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल निकालना चाहते थे| स्लोवर गेंद से पर चकमा खा गए| मिड ऑन की ओर हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर राशिद खान ने पकड़ा आसान सा कैच| 111/3 मुंबई|

11.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद पर पुल लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर फसकर आई और बल्ले पहले चला बैठे| गेंद बल्ले के निचले भागकर को लगकर लेग साइड की ओर गई, एक रन मिला|

11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

10.5 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन बल्लेबाज़ी, लगता है ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आये हैं बल्लेबाज़| शानदार ऑफ ड्राइव की बदौलत चौका बटोरा| फील्डर महज़ दर्शन बनकर रह गए|

10.4 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ खाता खोला| फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से दो रन हासिल गया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? तिलक वर्मा आये हैं...

10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मुंबई को लगा दूसरा झटका!!! सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| प्रदीप सांगवान के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल मिड ऑन की ओर हवा में गई| ऐसा लगा कि पिच से फंसकर आई बल्ले पर गए जिस वजह से मिस टाइम कर बैठे स्काई| फील्डर राशिद खान वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/2 मुंबई|

10.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर स्काई ने खेलकर एक रन निकाला|

10.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu-Kashmir के Samba के पास कुछ संदिग्ध Drone देखे गए