गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

4.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड लॉकी फर्ग्यूसन| एक और विकेट, दिल्ली को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है| मंदीप 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इस बार भी गति और उछाल से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया, रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर खेलने गए थे लेकिन गति से बीट हुए मंदीप| बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और कीपर के दस्तानों की ओर प्रस्थान कर गई| एक आसान सा कैच वेड द्वारा देखने को मिला| 34/3 दिल्ली, मुकाबला अब उनके लिए टाईट हो गया हिया, एक बढ़िया साझेदारी की दरकार होगी|

ललित यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.5 ओवर (1 रन) वाइड!! पटकी हुई गेंद पर अपर कट लगाने गए लेकिन गति और उछाल दोनों से बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

4.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

रिषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट विजय शंकर बोल्ड लॉकी फर्ग्यूसन| एक बड़ा विकेट यहाँ पर गुजरात के लिए आता हुआ, 10 रन बनाकर शॉ लौट गए पवेलियन| फर्ग्यूसन ने आते ही अपना जौहर दिखाया| पटकी हुई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिस टाइम कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद, ऐसा लगा कि गेंदबाज़ की गति से चकमा खा गए, लेग साइड पर फील्डर तेज़ी से गेंद के नीचे आये और एक आसान सा खिला हुआ कैच लपक लिया| 32/2 दिल्ली|

3.6 ओवर (4 रन) चौके साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार ऊपर की गेंद को बल्ले के बीचो बीच लिया और मिड ऑन फील्डर को बीट करते हुए चौका हासिल कर लिया| 32/1 दिल्ली|

3.5 ओवर (1 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| गैप से एक रन हासिल किया|

3.4 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) ओह!! ये गेंद सीधा जाकर मंदीप के हेलमेट पर लग गई| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से लेग बाई का रन आ गया| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे और गति से बीट होते हुए हेलमेट पर खा अबैठे गेंद| कनकशन के लिए फिजियो अंदर आयेंगे|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! गेंदबाज़ की गति का किया इस्तेमाल, जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन बटोर लिया| 20/1 दिल्ली|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! जैसे ही शमी ने ऊपर डाली गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में उठाकर खेला, गैप मिला और गेंद दो टप्पों के बाद सीमा रेखा के पार चली गई| पॉवर प्ले चल रहा इस वजह से फील्डर सब अंदर हैं|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| तेज़ से अंदर की तरफ आई, लेग साइड पर खेला गेंद को, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी के साथ सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

2.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल से शुरुआत हुई, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका| 10/1 दिल्ली|

1.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

1.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बल्लेबाज़ ने लेट कट करते हुए शॉर्ट थर्ड मैन से सिंगल बटोरा|

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

1.2 ओवर (0 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई, रन नहीं आया|

मनदीप सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अभिनव मनोहर बोल्ड हार्दिक पंड्या| हार्दिक आये औएर विकेट चटका गए| कमाल की शुरुआत कुंगफू पंड्या द्वारा, सीफर्ट नामक एक बड़ी विकेट अपाने खाते में डाली| गुड लेंथ लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए बल्लेबाज़, नीचे नहीं रख सके और हवा में मार बैठे गेंद| कैचिंग मिड विकेट पर खड़े फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 8/1 दिल्ली|

दूसरे छोर से हार्दिक पंडया आयेंगे..

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.4 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से दो रन मिले|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार शमी ने लाइन में की वापसी!! अपनी स्विंग और उछाल से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़!! एफर्टलेस शॉट!! हाई बैकलिफ्ट के साथ इस गेंद को कवर्स और पॉइंट के बीच से पंच कर दिया, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा की ओर प्रस्थान कर गई|

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले