Shubman Gill: "मैंने सोचा था कि...", अपनी कप्तानी में GT को पहली जीत दिलाने के बाद शुभमण गिल ने कर दिया बड़ा ऐलान

Shubman Gill on Win vs MI: नये कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से नाकाम रहे और मुंबई नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill on Win Over Mumbai Indians IPL 2024

Shubman Gill on Win vs MI: बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस का आईपीएल में पहला मैच हारने का सिलसिला जारी रहा जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill first win as GT Captain) ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर छह रन से जीत के साथ डेब्यू किया. दो साल में आईपीएल का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया. बुमराह के शानदार प्रदर्शन को हालांकि बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.

MI पर जीत के बाद बोले कप्तान शुभमण गिल 

जिस तरह ओस आने पर लड़कों ने धैर्य बनाए रखा, वह लाजवाब था. हमारे स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसकी बदौलत हम हमेशा खेल में बने रहें. साईं सुदर्शन (Shubman Gill on Sai Sudarshan) हमारे लिए एक कड़ी रहे हैं. हम सिर्फ दबाव बनाना चाहते थे और उनके गलतियाँ करने का इंतजार करना चाहते थे. भीड़ एक चीज़ है, चाहे वह दिन का खेल हो या रात का खेल, हमेशा आती है और उन सभी प्रशंसकों का आभार जो हमारा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं. मैंने सोचा था कि यह एक अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने निश्चित रूप से वहां कम से कम 15 रन छोड़े, उन छोटी गेंदों को मारना मुश्किल था क्योंकि विकेट अंत में थोड़ा धीमा हो गया था.

Advertisement

तिलक वर्मा और नये कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से नाकाम रहे और मुंबई नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी पांच ओवर में 43 रन चाहिये थे और उसके सात विकेट बाकी थे . मुंबई ने आईपीएल में आखिरी बार पहला मैच 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: अबकी बार Arvind Kejriwal पर Rahul Gandhi के हमलावर अंदाज से किसको फायदा होगा?