गुजरात टाइटंस ने तोड़ी चुप्पी, किया हार्दिक के मुंबई ट्रांसफर के पीछे की वजह का खुलासा

Hardik Pandya: पांड्या ने भी ट्विटर पर भावनाएं प्रकट करते हुए कहा, "यह ट्रेट  फिर से शादार यादों को ज़हन में ला रहा है. मुंबई..वानखेड़े पलटन..वापसी करके अच्छा महसूस हो रहा है.' 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अब हार्दिक पांड्या गुजरात के पूर्व कप्तान हो गए हैं

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्थिति साफ होने के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को अगले सीजन के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया है. पांड्या की ट्रेडिंग के बाद गुजरात को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से नकद में 15 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. हार्दिक के साथ ही यह लगने लगा था कि गिल कप्तान बनेंगे और वह नियुक्त भी हो गए. गिल पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 890 रन बनाए थे. गिल ने कप्तान बनने के बाद कहा था, 'गुजरात की कप्तानी शुरू करने को सोचकर मैं बहुत खुश हूं. फ्रेंचाइजी के मुझमें दिखाए गए भरोसे के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं.' वहीं, गुजरात प्रबंधन ने भी ट्रांसफर के बाद चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व कप्तान के ट्रांसफर के पीछे की वजह का भी खुलासा किया

हार्दिक की ट्रेडिंग पर बने मजेदार मीम्स का लुत्फ उठाएं

शास्त्री की 2024 वर्ल्ड कप की बड़ी भविष्यवाणी के बारे में जानें

वहीं, पांड्या ने भी ट्विटर पर भावनाएं प्रकट करते हुए कहा, "यह ट्रेट  फिर से शादार यादों को ज़हन में ला रहा है. मुंबई..वानखेड़े पलटन..वापसी करके अच्छा महसूस हो रहा है.' 

Advertisement

वहीं, गुजरात टीम के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने पिछले दो सीजन में हार्दिक पांड्या के योगदान को स्वीकारते हुए कहा, 'गुजरात के पहले कप्तान के रूप में पांड्या ने दो शानदार सीजन में टीम के प्रदर्शन में बहुत ही अहम योगदान दिया. उनके योगदान के कारण हम पहले साल चैंपियन बने, तो अगले साल फाइनल में पहुंचे.' उन्होंने कहा, अब उन्होंने अपने मूल टीम मुंबई से जुड़ने की इच्छा चाहिर की है. हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

Advertisement

सोलंकी ने गिल के बारे में कहा, 'गिल ने पिछले दो साल में कद में इजाफा किया है. हमने उन्हें बल्लेबाज के रूप में ही नहीं, बल्कि एक लीडर के रूप में भी विकसित होते हुए देखा है. मैदान पर प्रदर्शन के रूप में उनकी परिपक्वता और कौशल अपने आप में एक सबूत है. और हम युवा गिल के रूप में एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर खासे रोमांचित हैं.'

Advertisement


  

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War