' माही की याद की याद दिलाते हैं...', यह क्रिकेटर है विश्व क्रिकेट का दूसरा धोनी, पूर्व भारतीय स्पिनर ने किया ऐलान

Gujarat Titans assistant coach Aashish Kapoor on Shubman Gill: आशीष कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ‘सोच-समझकर खेलने वाले क्रिकेटर’ हैं लेकिन

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aashish Kapoor react on Shubman Gill:

Gill is a good leader and reminds me of Dhoni: गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ‘सोच-समझकर खेलने वाले क्रिकेटर' हैं लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अगर उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपी जाती है तो वह टेस्ट प्रारूप में अपनी टी20 कप्तानी की सफलता को दोहरा पाएंगे या नहीं. मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले गिल को रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. रविवार रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कपूर ने कहा, ‘‘अगर आप शुभमन को बल्लेबाज या मूल रूप से क्रिकेटर के तौर पर देखते हैं, वह सोच-समझकार काम करने वाला है या नहीं, मुझे लगता है कि वह अपने खेल के बारे में काफी सोच-समझकर काम करता है.'(Gujarat Titans assistant coach Aashish Kapoor on Dhoni)

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसे अंडर-16 के दिनों से देखा है. असल में मैंने उसके साथ एनसीए में दो शिविर किए हैं. उस समय भी उसने अपनी उम्र के कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अपने दिमाग का बहुत अधिक उपयोग किया. और यह एक कप्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गुण है - उसे ना केवल अपने लिए बल्कि दस अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सोचना है और मैच जीतने की योजना बनाना है.''

एमएस धोनी की याद की याद दिलाते हैं

भारत 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत करने को तैयार है और इस सप्ताह नए टेस्ट कप्तान की घोषणा होने की उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि अगर अवसर दिया जाता है तो गिल लाल गेंद के कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं, कपूर ने कहा कि सीमित अनुभव के आधार पर नेतृत्व क्षमताओं का आकलन करना मुश्किल है. गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता विकसित हो रही है और यह उन्हें कप्तान के रूप में एमएस धोनी के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है."

Advertisement

भारत के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि, "‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. हम उन्हें टी20 क्रिकेट में नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं लेकिन जब धोनी को विश्व कप (2007 में) के लिए कप्तान बनाया गया था तब उन्होंने कहीं भी कप्तानी नहीं की थी.  तब किसी को नहीं पता था कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन जाएगा.''

Advertisement

कपूर ने कहा, ‘‘अगर आप उस समय किसी से पूछते - यहां तक कि खुद धोनी से भी - कि वह अपनी कप्तानी के बारे में क्या सोचते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता. किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले आपको एक खिलाड़ी को काफी समय तक देखना होता है. शुभमन ने अभी शुरुआत भी नहीं की है इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है.लेकिन इतना जरूर है कि उसके पास एक बेहतरीन कप्तान बनने की काबिलियत है. कपूर ने कहा कि "गिल जिस तरह से एक अच्छे लीडर बनते जा रहे हैं, वो उन्हें एमएस धोनी की याद दिलाता है. जैसे धोनी ने शुरुआत में शांत दिमाग और समझदारी के साथ टीम को लीड किया था, वैसे ही गिल भी धीरे-धीरे एक मजबूत कप्तान बनते नजर आ रहे हैं."

Advertisement

Photo Credit: BCCI

कपूर ने पारंपरिक क्रिकेट शॉट खेलने के लिए साई सुदर्शन की भी प्रशंसा की. सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली और आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे खुद भी खेल को अच्छी तरह समझते हैं..वे स्मार्ट क्रिकेटर हैं, स्मार्ट बच्चे हैं. आपको उन्हें कभी-कभी बताते रहना चाहिए लेकिन वे अपने खेल का विश्लेषण खुद करते हैं. वे आक्रमण करना चाहते हैं.''

कपूर ने कहा, ‘‘अगर आप देखें तो उसके आक्रामक शॉट भी बाउंड्री हैं। अगर उसे कोई छोटी या कमजोर गेंद मिलती है तो वह छक्का जड़ देता है। लेकिन बाकी सभी उचित क्रिकेट है, जमीन से छूते हुए आक्रामक शॉट. उन्होंने कहा, ‘वह अपनी पारी की शुरुआत में इन शॉट को खेलने के लिए अधिक जागरूक है। पिछले साल यह प्रतिशत कम था जो इस साल बेहतर हो गया है।''

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Rudrapur में दिन दहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
Topics mentioned in this article