गुजरात जायंट्स की सिमरन शेख ने बताया रोहित या बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से चाहती हैं मिलना

अनकैप्ड बल्लेबाज सिमरन शेख ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने साफ किया है कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Simran Shaik: सिमरन शेख ने बताया है कि वो विराट कोहली से मिलना चाहती हैं.

Simran Shaik revealed Virat Kohli her favourite player: अनकैप्ड बल्लेबाज सिमरन शेख ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने साफ किया है कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का है. हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में गुजरात जायंट्स द्वारा 1.9 करोड़ में खरीदने के बाद से सिमरन सुर्खियों में है. सिमरन महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. इस युवा बल्लेबाज ने खुलासा किया कि विराट उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उनका लक्ष्य भारत का प्रतिनिधित्व करना है, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रही हैं.

सिमरन ने एएनआई को बताया,"मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है. मुझे बस एक जर्सी चाहिए - भारत की और इसीलिए मैं ये सभी प्रयास कर रही हूं." वहीं एनडीटीवी से बात करते हुए सिमरन ने कहा,"आगे का फ्यूचर यही है कि मुझे मेरे माता-पिता को इंडिया की जर्सी देनी है. उनको खुद मेरे को पहनाना है. बस इंडिया का ही प्लान है. बस एक जर्सी चाहिए मुझे."

बता दें, नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच अनकैप्ड बल्लेबाज को लेकर बिडिंग वॉर हुई. सिमरन का बेस प्राइस 5 लाख रुपये था और वह 1.9 करोड़ रुपये की भारी रकम के साथ जाइंट्स में शामिल हुईं. टूर्नामेंट के पहले सीजन में सिमरन गुजरात जायंट्स के लिए ही खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में हिस्सा लिया था.

वहीं सिमरन ने ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देते हुए कहा,"मैं जीजी (गुजरात जायंट्स) परिवार को धन्यवाद देती हूं. इतनी बड़ी रकम पाने के बाद, अब उनके लिए प्रदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देती हूं क्योंकि इस तरह की चीजों के लिए मेरे समुदार में अधिक समर्थन नहीं है, लेकिन उन्होंने मेरा समर्थन दिया."

Advertisement

गुजरात जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने नीलामी को लेकर बोलते हुए कहा कि टीम की प्राथमिकता ऐसे खिलाड़ियों को हासिल करना है जो प्लेइंग इलेवन में प्रभाव डाल सकें और सिमरन टीम के लिए एक मूल्यवान अतिरिक्त खिलाड़ी है. माइकल क्लिंगर ने कहा,"सिमरन शेख टीम के लिए एक और मूल्यवान खिलाड़ी हैं. वह बहुत ताकत लाती हैं और उनका स्ट्राइक रेट प्रभावशाली है. महिला क्रिकेट में कुछ ही खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करेंगी."

Advertisement

डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए गुजरात जायंट्स की पूरी टीम: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, और प्रकाशिका नाइक.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: "मुझे और क्या देखना है..." मुंबई ने किया टीम से बाहर तो छलका पृथ्वी शॉ को दर्द, आंकड़े पोस्ट कर पूछा सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें: "लोग कहते थे कि इसे खेल बंद कराओ..." WPL नीलामी में इतिहास रचने वाली धारावी गर्ल सिमरन की मां का खुलासा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article