GT vs PBKS: फैंस की नजर अय्यर के इन 3 बड़े रिकॉर्ड पर, कुछ आज ही कर सकते हैं हासिल

Gujarat Titans vs Punjab Kings: श्रेयस अय्यर बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. और अगर वह आज ही कुछ रिकॉर्ड बना दें, तो हैरानी नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: श्रेयस अय्यर नेट प्रैक्टिस के दौरान
नई दिल्ली:

Fans waiting Iyer's records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पंजाब और गुजरात दोनों ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मुकाबला खेल रही है. दो राय नहीं कि सबसे बड़े स्टार दोनों कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर हैं, लेकिन पहली बार पंजाब की कमान संभाल रहे अय्यर के लिए मुकाबला बहुत ही खास कई मायनों से होना जा रहा है. और इनमें से एक हैं वो तीन बड़े कारनामे जिनका उनके चाहने वाले बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं . चलिए आपको इन तीनों ही कारनामों के बारे में बता देते हैं. अय्यर वास्तव में इतिहास रचने की कगार पर हैं. और एक नहीं, बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहे हैं.  

बनेंगे जल्द ही छह हजारी

श्रेयस अय्यर टी20 में सभी स्तर पर छह हजार रन बनाने से कुछ ही दूर हैं. वह साल 2014 से अभी तक 223 मैचों की 217 पारियों में 5974 रन बना चुके हैं. उनका औसत 33 का रहा है और स्ट्राइक रेट 133.64 का. उन्होंने छह हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 26 रन की ही दरकार है. और वह पहले ही मैच में यह आंकड़ा छू सकते हैं.

छक्कों का कारनामा भी दूर नहीं

वहीं, श्रेयस अय्यर सभी स्तर की टी20 (अंतरराष्ट्रीय और लीग) में ढाई सौ के छ्क्के के आंकड़े से सिर्फ तीन छक्के दूर हैं. 223 मैचों में फिलहाल उनके 247 छक्के हैं. और अगर यह आंकड़ा भी पहले ही मैच छू लेते हैं, तो कोई हैरानी नहीं होगी. बाकी इसी संस्करण में तो यह होना ही होना है.

Advertisement

जल्द ही लगेगा कैचों का शतक

वहीं, अय्यर टी20 में कैचों के शतक से पांच कैचों की दूरी पर है. फिलहाल अभी तक इस फॉर्मेट में 95 कैच लपक चुके हैं. और ऐसा लग रहा है कि वह इस आंकड़े को भी इसी संस्करण में हासिल कर लेंगे.

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार
Topics mentioned in this article