GT vs PBKS: कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया, कौन है गुजरात के खिलाफ मिली जीत का असली हीरो

Shreyas Iyer react on Vyshak Vijaykumar, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिसने मैच को बदलने का काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shreyas Iyer Big Statement on Vyshak Vijaykumar

Shreyas Iyer on Vyshak Vijaykumar: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रन की अहम पारी खेली जिसके कारण पंजाब की टीम 20 ओवर में 243 रन बना पाने में सफल रही. जिसके बाद गुजरात टाइटंस की  टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 232 रन ही बना सकी और पंजाब को 11 रनों से जीत मिली. भले ही पंजाब किंग्स की टीम के जीत में अय्यर के शतक ने अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए लेकिन खुद कप्तान को लगता है कि जीत के वो असली हीरो नहीं है. अय्यर ने माना कि  गुजरात की पारी के आखिरी कुछ ओवरों के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विजय कुमार वैशाख ने शानदार गेंदबाजी की जिसने मैच को बदलने का काम किया. 

अय्यर ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले में विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह के प्रयासों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘ वैशाख के बाद पास बहुत सी खूबियां हैं.. उसका रवैया सकारात्मक रहना है. मुझे लगता है कि अर्शदीप ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि गेंद थोड़ी रिवर्स स्विंग हो रही है और हमें लार से मदद मिल रही है.''

Photo Credit: IPL on X

अय्यर ने माना कि अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख ने कमाल की गेंदबाजी कर गुजरात के बल्लेबाजों को आखिरी समय में खुलकर रन बनाने से रोक दिया जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वैशाख ने गुजरात की पारी के 15वें  और 17वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और  केवल 10 रन खर्च किए. जिसने मैच को बदल कर रख दिया. बाद में जब गुजरात को हार मिली तो वो 11 रन से मिली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Accident: Lamborghini Car से 2 मजदूरों को टक्कर मारने वाले दीपक को मिली Bail