Gujarat Titans vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा. लेफ्टी साई सुदर्शन से लेकर सूर्यकुमार यादव ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन पारी खेली, लेकिन सभी का दिल लंबू पेसर प्रसिद्ध कृष्णा चुराकर ले गए. कृष्णा ने अपनी उठती हुई बॉलों, विविधता और सधी लाइन और लेंथ से मुंबई बल्लेबाजों को पूरी तरह से असहाय कर दिया. और सूर्यकुमार यादव तो उनकी गेंद स्कूप लगाने की कोशिश में हेलमेट पर गेंद खा बैठे तो, इसका असर हार्दिक पर भी साफ-साफ दिखाई पड़ा. कृष्णा ने चार ओवरों के कोटे में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए
बाल-बाल बचे सूर्युकमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने प्रसिद्ध कृ्ष्णा के फेंके पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर स्कूप करने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले से लगकर हेलमेट के ग्रिल पर जा टकराई. शुक्र यह था कि ग्रिल बहुत मजबूत थी और यकीनन उनकी आंख बच गई. गेंद लगते ही सूर्यकुमार जमीन पर लेट गए. एक बार को तो ऐसा लगा कि यादव को ज्यादा चोट आई है,लेकिन थोड़ी देर वह उठ गए. बहरहाल, इसके बाद यादव सहज दिखाई नहीं पड़े और जल्द ही आउट हो गए. ईश्वर की कृपा यह रही कि चोट उन्हे गंभीर नहीं आई. बहरहाल, प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना काम कर दिया.
अभी तक कुछ ऐसी रही है कृष्णा V/S सूर्या की टक्कर
अभी तक कुल मिलाकर आईपीएल सूर्यकुमार का इस लंबू पेसर के खिलाफ सात पारियों में आमना-सामना हुआ है. और इसमें यादव ने सिर्फ 48 ही रन रन बनाए हैं. और उन्होंने कृष्णा के खिलाफम दो बार विकेट गंवाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 126.3 का रहा है. मतलब प्रसिद्ध के खिलाफ सूर्या का औसत सिर्फ 9.6 का रहा है. यह बताता है कि कृ्ष्णा यादव के खिलाफ कितने भारी पड़े हैं.