GT vs MI: पंड्या ने फिर से जड़ दिया गिल पर प्रचंड प्रहार, बुरी तरह खराब कर दिए शुभमन के आंकड़े

Hardik sends Gill on backfoot: गिल के जो आंकड़े पंड्या के खिलाफ सामने आ रहे हैं, वह बहुत ही हैरान करने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: पंड्या और गिल के बीच कप्तानी की लड़ाई भी चल रही है
नई दिल्ली:

Shubman Gill vs Hardik Pandya: टीम इंडिया के दो स्टार हार्दिक पंडया और शुभमन गिल के बीच टीम इंडिया का भावी कप्तान बनने की जबर्दस्त लड़ाई चल रही है. यह सही है कि फिलहाल गिल कप्तान हैं, लेकिन यह  भी सही है कि गंभीर की पसंद पंड्या हैं. और पंड्या गिल ही नहीं, बल्कि सेलेक्टरों सहित तमाम फैंस को भी यह अच्छी तरह बता रहे हैं. शनिवार को पंड्या ने इस बात को एक बार तब बखूबी साबित किया, जब उन्होंने गुजरात का विकेट चटकाया, तो अपने खिलाफ गिल के आकंड़े बहुत ही ज्यादा खराब कर दिए. अब जवाब देने के लिए गेंद गिल के पाले में है. 

क्या गिल दे पाएंगे जवाब?

आईपीएल के इतिहास की बात करें, तो मेगा इवेंट में अभी तक गिल ने हार्दिक के सामने पांच पारियां खेली हैं, लेकिन इन पांचों में ही पंड्या ने गिल का मुंह एकदम बंद कर दिया. पंड्या के खिलाफ इन 5 पारियों में  गिल सिर्फ 18 ही गेंदों का सामना कर सकेत, तो रन बनाए सिर्फ 11.मतलब औसत सिर्फ 2.75 का. इससे आप समझ सकते हैं कि पंड्या के खिलाफ गिल की हालत कितनी ज्यादा खराब है. 

हार्दिक का शानदार आगाज

पिछले साल स्लो-ओवर रेट के लिए एक मैच का प्रतिबंध झेलने वाले पंड्या पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ मुंबई कप्तान ने दिखा दिया कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं. हार्दिक ने इस बात को साबित करते हुए 4 ओवरों के कोटे में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Advertisement


(जारी है...)
 

Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP