GT vs LSG : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई और ये मुकाबला हार गई. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 70 रनों की पारी खेली.
इससे पहले लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 227 रन बनाए. गुजरात की तरफ से इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. पहले ऋधिमान साहा ने 81 रन बनाए और बाद में शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 94 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. वहीं लखनऊ की ओर से मोहसिन खान और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला.
मैच में दोनों टीमों की इलेवन ऐसी रही:
गुजरात टाइटंस संभावित XI
ऋद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपपजायंट्स संभावित XI
क्विंटन डी कॉक (w), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान