IPL 2024 Auction: "पंड्या की जगह लेना कठिन लेकिन...", गुजरात की कप्तानी को लेकर कोच आशीष नेहरा के बयान ने आईपीएल टीमों के बीच मचाई खलबली

Ashish Nehra on Hardik Pandya vs Shubman Gill: आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले ही हार्दिक पंड्या गुजरात के खेमे को अलविदा कहकर मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया और अब हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ashish Nehra on Hardik vs Shubman Gill Captaincy

Ashish Nehra on Gujarat Titans Captaincy: गुजरात टाइटंस की टीम के लिए हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी का टीम से साथ छूट जाना कही न कही ये दर्द परेशान जरूर करेगा, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने साल 2022 में खिताब पर कब्ज़ा जमाया था लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ही ट्रेड विंडो के जरिये मुंबई इंडिया के खेमे में शामिल हो गए और अब रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने स्वीकार किया कि हार्दिक पंड्या जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ी की जगह ले पाना कठिन है लेकिन शुभमन गिल अगले आईपीएल में इस जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम है.

पंड्या (Hardik Pandya Mumbai Indians Captain) ने मुंबई इंडियंस टीम में वापसी की है और उन्हें कप्तान बनाया गया है. नेहरा ने मंगलवार (Ashish Nehra Press Conference) की रात वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या (Nehra on Hardik Pandya Captaincy) जैसे खिलाड़ी की जगह ले पाना कठिन है. हमने देखा है कि पिछले तीन चार साल में गिल ने कितनी प्रगति की है. वह 24. 25 साल का है लेकिन इस जिम्मेदारी को उठाने में सक्षम है.'' उन्होंने कहा कि अगले आईपीएल का नतीजा चाहे जो हो, टीम गिल का समर्थन करती रहेगी.

उन्होने कहा ,‘‘ हमें उन पर भरोसा है और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है. मैं हमेशा नतीजों पर नहीं जाता. नतीजे अहम हैं लेकिन कप्तानी के समय दूसरी चीजों को भी देखा जाता है. हमें यकीन है कि गिल कप्तानी के लिये सही हैं.'' दुबई में हुई नीलामी में टाइटंस ने मिचेल स्टार्क ने भारी दांव लगाया. आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 24 . 75 करोड़ रूपये में खरीदा.

Advertisement

नेहरा ने कहा ,‘‘ आईपीएल में महंगा जैसा कुछ नहीं होता. सभी को पता है कि (Ashish Nehra on Mitchell Starc) स्टार्क क्या कर सकता है. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और हर टीम की अलग रणनीति होती है. हमारे पास जो है, उसी से संतुष्ट रहना चाहिये. स्टार्क जैसे गेंदबाज के लिये यह दाम हैरानी वाले नहीं हैं.'' मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि वह अपने तेज आक्रमण से खुश हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को चुना क्योंकि वह युवा और आने वाले समय का सुपरस्टार होगा. वहीं श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका नयी और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी है." दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को चार करोड़ रूपये में खरीदा. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting on Herry Brook) ने कहा ,‘‘ हैरी ब्रूक इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से है. हम उसे लेने की सोच कर ही गए थे और उसे हासिल भी किया.''

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ) 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में Eid पर सड़क Namaz पर प्रतिबंध, Akhilesh Yadav को रोका गया तो भड़क गए | News At 8