Rocky Flintoff showed his glimpse: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान रहे चुके एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 16 साल के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने स्टाइल में अपना परिचय क्रिकेट जगत को दिया है. वीरवार को इस युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 127 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. इंग्लैंड लॉयन्स के लिए खेल रहे रॉकी लॉयन्स नंबर नंबर 9 पर तब बैटिंग करने उतरे, जब उनकी टीम ने सात विकेट 161 रनों पर गंवा दिए थे. आखिर में लॉन्यस ने कुल 319 रन बनाए. बहरहाल, रॉकी फ्लिंटॉफ के बेहतरीन शतक के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों के बीच और इंग्लिश मीडिया में उनकी चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गयी है. और पूर्व स्पिनर ग्रीन स्वान ने तो रॉकी के बारे में बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
पिता एंड्रयू के सामने चयन को सही साबित किया
हालिया समय में रॉकी ने बहुत ही तेजी से प्रगति की है. इसका नतीजा यह रहा कि एशेज की तैयारियों के तहत इंग्लैंड लॉयन्स टीम में उनका चयन हुआ. इस टीम के कोच भी उनके पिता पूर्व ऑलराउंडर हैं. और अब उन्होंने शतक से साबित कर दिया कि उनका चयन बिल्कुल सही किया गया.
ग्रीम स्वान की बड़ी भविष्यवाणी
अनुभवी पत्रकार रॉबर्ट क्रैडॉक ने लिखा, "रॉकी बैटिंग और बातें अपने पिता की तरह ही करते हैं. पिता एंड्रयू ने भी पूर्व ऑफी ग्रीम स्वान के साथ बाहर से मैच देखा. स्वॉन कहते हैं कि हम रॉकी को अगले 20 साल देखेंगे. वह बैटिंग, बातें और उनकी चाल पिता की तरह है. मैं जानता हूं कि सचिन 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेले थे, लेकिन रॉकी एक स्पेशल खिलाड़ी हैं"