NZ vs PAK: ग्लेन फिलिप्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाई खलबली, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Glenn Phillips record vs Shaheen Afridi, न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan vs New Zealand, 1st Match- Glenn Phillips vs Shaheen Afridi

Glenn Phillips vs Shaheen Afridi:  विल यंग और कप्तान टॉम लैथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में बुधवार को 60 रन से हरा दिया. यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 320 रन बनाये . ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये. पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम ( 90 गेंद में 64 रन ), मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में तीन रन ) और सउद शकील (19 गेंद में छह रन) प्रभावित नहीं कर सके.

मेजबान टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई. बता दें कि मैच में ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच भी लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. फिलिप्स ने पाकिस्तान की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच लपककर दुनिया को चौंका कर रख दिया. वहीं, दूसरी ओर अपनी बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

फिलिप्स इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridiके खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं, वनडे में शाहीन अफरीदी के खिलाफ बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन  गए हैं .

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज (Most international sixes vs Shaheen Afridi)

7* : ग्लेन फिलिप्स (10 पारी)
6 : फिन एलन (6 पारी)
5 : जनमन मलान (9 पारी)
4: जॉनी बेयरस्टो (9 पारी)
4: जोस बटलर (10 पारी)
4: हेनरिक क्लासेन (10 पारी)
4: रोहित शर्मा (7 पारी)

Advertisement

फिलिप्स ने शाहीन को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 10 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर वनडे में शाहीन के खिलाफ 4 पारियों में न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इस बल्लेबाज ने बिना आउट हुए 78 रन बना लिए हैं. शाहीन अफरीदी के खिलाफ बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी ग्लेन फिलिप्स बन गए हैं 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: प्रेरणादायी जिंदगियां, बाल विवाह मुक्त भारत के लिए संघर्ष | NDTV India