PAk vs NZ: ग्लेन फिलिप्स का पाकिस्तान की धरती पर आया तूफान, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Glenn Phillips, PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने धमाकेदार पारी खेली और 106 रन बनाए. फिलिप्स का वनडे में यह पहला शतक था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PAK vs NZ, 1st ODI: फिलिप्स का धमाका

Glenn Phillips record in ODI: पाकिस्तान (PAK vs NZ)  में खेले जा रहे त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ जीत में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने धमाकेदार पारी खेली और 106 रन बनाए. फिलिप्स का वनडे में यह पहला शतक था. अपनी पारी में फिलिप्स ने 74 गेंद का सामना किया और कुल 6 चौके और 7 छक्के लगाए. फिलिप्स ने केवल 72 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया था. बता दें कि अपनी शतकीय पारी के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिलिप्स वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन ने किया था. 

ऐसा कमाल करने वाले इकलौते न्यूजीलैंड क्रिकेटर

इसके साथ-साथ फिलिप्स वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान की धरती पर दो बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके साथ-साथ फिलिप्स वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान की धरती पर दो बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले साल 2023 में कराची वनडे में फिलिप्स ने 42 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली थी. उस पारी के लिए फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. अब 2025 में लाहौर वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 106 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब मिला है.

शाहीन के एक ओवर में 25 रन लूटे

न्यूजीलैंड की पारी के 50वें ओवर में फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और कुल 25 रन बनाए. फिलिप्स ने इस ओवर में शाहीन को दो छक्का और दो चौके लगाए. (Wd Wd 4 6 6 2 4 1). बता दें कि शाहीन अफरीदी (25 रन) ने अपने वनडे करियर का सबसे महंगा ओवर फेंका. वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 84 रन दिए, जो पाकिस्तान के लिए घरेलू वनडे में अब तक दिए गए सबसे ज़्यादा रन हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Celebration: UP के Shahjahanpur में लाठीचार्ज, लाट साहब के जुलूस के दौरान हुआ हंगामा | Breaking
Topics mentioned in this article