IND vs AUS: ग्लेन मैक्ग्रा की भविष्यवाणी, अगली पीढ़ी के इस भारतीय गेंदबाज का भविष्य उज्ज्वल

Glenn McGrath on Prasidh Krishna, इस समय भारतीय क्रिकेट में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी गेंदबाज से मदद नहीं मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn McGrath react on Future Indian Fast Bowler

Glenn McGrath Prediction on Prasidh Krishna: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उस भारतीय गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का अगला सुपस्टार मानते हैं. बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी गेंदबाज से मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह के अलावा सिराज लगातार खेल रहे हैं. सिराज ने अबतक 16 विकेट लिए हैं लेकिन जिस तरह का सपोर्ट दूसरे छोर से मिलना चाहिए, वैसा सपोर्ट सिराज से नहीं मिल पा रहा है. यही कारण है कि बुमराह के वर्कलोड को लेकर बात होने लगी है. ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज ने इस बहस के बीच उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे टीम में बराबर मौके मिलने चाहिए. 

चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में काम कर चुके मैकग्रा भारत में प्रतिभाओं की मौजूदगी से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि "प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna is a Future Star) का भविष्य उज्ज्वल है. ग्लेन मैक्ग्रा  ने अपनी बात रखते हुए कहा, "भारत, जिसकी जनसंख्या 1.4 बिलियन है, वहां क्रिकेट के प्रति पूर्ण जुनून है. पिछले 12 वर्षों से एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ काम करते हुए, हमारे पास प्रसिद्ध कृष्णा थे, जो आज भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं". 

मैक्ग्रा ने कहा, "वे एक अच्छे युवा गेंदबाज हैं और मुझे लगता है कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा. भारत में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. चाहे वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय क्रिकेट के भविष्य है तो वहीं, यशस्वी जायसवाल विश्व क्रिकेट के अगले सुपस्टार, इन युवा खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे निडर हैं. हमारे पास सैम कोंस्टास हैं जो उनके जैसे ही हैं." (Glenn McGrath on Yashasvi Jaiswal)

Advertisement

मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह (Glenn McGrath on Jasprit Bumrah) को लेकर भी बात की और कहा कि वो बुमराह के फैन है. उन्होंने बुमराह को लेकर कहा कि, "वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उनके बिना यह श्रृंखला एकतरफा हो सकती थी और उन्होंने जो किया वह विशेष है." बता दें कि बुमराह ने अबतक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 30 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. (Glenn McGrath is fan of Jasprit Bumrah)

Advertisement

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क (Glenn McGrath on Mitchell Starc) को लेकर भी बात की और कहा,"उन्हें यह भी विश्वास है कि मिशेल स्टार्क फिट होंगे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया उन्हें जोखिम में डालेगा? "यह टेस्ट सीरीज की स्थिति पर भी निर्भर करता है, और यह एक बड़ा टेस्ट मैच होने वाला है.  ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो (बॉर्डर-गावस्कर) सीरीज में भारत को नहीं हराया है, ऐसे में यह एक बड़ा टेस्ट है. मुझे लगता है कि यह मिच पर निर्भर करेगा और वह मैच खेलने के लिए खुद को कितना फिट पाते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: PM Modi ने AAP पर जमकर किए वार, देखें इससे जुड़े 10 बड़े Updates